Pal Pal India

मेवात के कद्दावर नेता तैयब हुसैन घासेडिय़ा व फखरूदीन अली ने पहना चश्मा​​​​​​​

समर्थकों के साथ इनेलो की सदस्यता ग्रहण की 
 
 मेवात के कद्दावर नेता तैयब हुसैन घासेडिय़ा व फखरूदीन अली ने पहना चश्मा​​​​​​​ 
गुरुग्राम, 5 फरवरी  जेजेपी के मेवात के पूर्व जिलाध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिय़ा ने जेजेपी और प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फखरूदीन अली ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर इनेलो का दामन थाम लिया है। सोमवार को इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ इनेलो की सदस्यता ली।
इस अवसर पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज इनेलो और चौ. देवीलाल की नीतियों में भरोसा कर पार्टी में शामिल होने पर तैयब हुसैन घासेडिय़ा और एडवोकेट फखरूदीन अली समेत शामिल हाने वाले सभी लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टियों में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। इनेलो को कमजोर करने के लिए अनेक बार लोगों ने षडय़ंत्र रचे 1987 में वीपी सिंह ने, उसके बाद 2013 में कांग्रेस ने एक और षडय़ंत्र के तहत पार्टी को कमजोर करने के लिए चौटाला साहब को जेल करवा दी, उसके बाद जिन लोगों के हाथों में चौटाला साहब ने पार्टी की बागडोर सौंप रखी थी बीजेपी ने उनको ही पार्टी से अलग कर दिया। लेकिन जब जब भी किसी ने इनेलो पार्टी को कमजोर करने की कौशिश की तो इनेलो पार्टी उसके बाद और ज्यादा ताकत के साथ उभर कर आई है।
अभय चौटाला ने कहा कि मेवात का पिछड़ा इलाका होने का एक बहुत बड़ा कारण है कि मेवात के लोग जिसको विधानसभा में चुन कर भेजते हैं, वो विधायक बनने के बाद मेवात के विकास की बात नहीं करता वो थाने की राजनीति करता है। इस पर वहां मौजूद लोगों ने भी हामी भरते हुए कहा कि यही सच्चाई है। अभय सिंह ने कहा कि अबकी बार मेवात की सभी सीटों पर इनेलो के विधायक बनेंगे और वे थाने की राजनीति नहीं करेंगे बल्कि लोगों की सेवा करने की राजनीति करेंगे। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि आप इनेलो की सरकार बनाओ, मेवात का विकास गुडग़ांव से भी ज्यादा होगा। हर तरह की सुविधाएं मेवात को देंगे। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन नूंह की अनाज मंडी में रखा है। उस समय कैसे मेवात का विकास करेंगे, उसके बारे में विस्तार से बताएंगे।