Pal Pal India

डबवाली में मेडिकल किया सील

 
 डबवाली में मेडिकल किया सील
 डबवाली, 21 नवंबर  पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के नेतृत्व में सीआईए डबवाली की टीम ने ड्रग निरीक्षक को साथ लेकर गुप्त सुचना के आधार  पर डबवाली सरकारी अस्पताल के सामने सन्धा मेडिकल पर नशीली गोलियां मिलने पर मेडिकल सील किया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें आज गुप्त सुचना मिली की डबवाली सरकारी अस्पताल के सामने एक मेडिकल वाला नशे की गोलियां बेच रहा जिस पर उन्होंने तुरन्त अपनी टीम व ड्रग निरीक्षक को साथ लेकर सन्धा मेडिकल को चैक किया तो मेडिकल के संचालक रिन्कु पुत्र बुटा राम वासी राजपुरा से 20 पते व 14 गोली (सिगनेचर) की मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करके मेडिकल को सील किया गया है।