Pal Pal India

नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए: सैलजा

 -नववर्ष पर कुमारी सैलजा का संदेश
 
 नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए: सैलजा
 -बेरोजगारी दूर करने, कानून व्यवस्था मजबूत करने और युवाओं को नशे से बचाने का संकल्प
 चंडीगढ़, 1 जनवरी। 

नववर्ष 2026 के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने देशवासियों विशेषकर हरियाणा की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 हरियाणा के लिए विकास और जनकल्याण का वर्ष सिद्ध होगा तथा जनता की अपेक्षाओं पर सरकार खरा उतरेगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि नववर्ष आत्मचिंतन और आगे बढऩे का अवसर होता है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को गंभीरता से लेते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए। युवाओं को रोजगार से जोड़कर ही प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है और उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। इसके साथ ही प्रशासन को जवाबदेह बनाना भी समय की मांग है, जिससे जनसमस्याओं का समय पर समाधान हो सके। सुशासन तभी संभव है जब व्यवस्था पारदर्शी हो और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। सांसद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है, जो समाज के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि सरकार को नशे के खिलाफ ठोस नीति बनाकर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए और युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। अंत में उन्होंने कामना की कि नववर्ष 2026 हरियाणा सहित पूरे देश के लिए शांति, प्रगति और खुशहाली लेकर आए।