अनेक ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का थामा दामन
विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया अभिनंदन
Aug 25, 2024, 13:50 IST
सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि पूरे देश में केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।
वे रविवार को अपने हलके के गांव बीरूवाला गुढ़ा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनेक परिवारों ने भाजपा छोड़ उनके नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। विधायक शीशपाल केहरवाला ने पार्टी में शामिल होने वाले लक्ष्मण सिंह, जीवन सिंह, मोहम्मद सद्दीक, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, जीवन सिंह, तेजा सिंह व लड्डू सिंह व उनके परिजन शामिल थे। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने सभी लोगों को पार्टी के पटके पहनाकर उनका कांग्रेस में अभिनंदन किया। विधायक केहरवाला ने कहा कि भाजपा शासन के दस सालों के दौरान हरियाणा विकास की बजाए विनाश की तरफ धकेल दिया गया। प्रदेशभर में फैली बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधों का बोलबाला हो गया और युवा नशे की गर्त में चला गया। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन व्यापारियों व नेताओं से मांगी जाने वाली फिरौतियों व अन्य अपराधों के कारण हरियाणा आज अपराध में नंबर वन बन गया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस शासन से मुक्ति के लिए आवश्यक है कि कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को अपनाकर उसे सत्तासीन किया जाए। विधायक ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी में उचित मान सम्मान दिलाने का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर विधायक के साथ सुखविंद्र सरपंच बीरूवाला गुढ़ा, जग्गा सिंह, बिकर सिंह, सुखपाल सिंह, लवप्रीत कालांवाली, विरेंद्र सहारणी, जयकरण रघुआना, भगवान सिंह वैदवाला, बब्बू पिपली व नत्था सिंह जाखड़ आदि मौजूद थे।
वे रविवार को अपने हलके के गांव बीरूवाला गुढ़ा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनेक परिवारों ने भाजपा छोड़ उनके नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। विधायक शीशपाल केहरवाला ने पार्टी में शामिल होने वाले लक्ष्मण सिंह, जीवन सिंह, मोहम्मद सद्दीक, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, जीवन सिंह, तेजा सिंह व लड्डू सिंह व उनके परिजन शामिल थे। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने सभी लोगों को पार्टी के पटके पहनाकर उनका कांग्रेस में अभिनंदन किया। विधायक केहरवाला ने कहा कि भाजपा शासन के दस सालों के दौरान हरियाणा विकास की बजाए विनाश की तरफ धकेल दिया गया। प्रदेशभर में फैली बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधों का बोलबाला हो गया और युवा नशे की गर्त में चला गया। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन व्यापारियों व नेताओं से मांगी जाने वाली फिरौतियों व अन्य अपराधों के कारण हरियाणा आज अपराध में नंबर वन बन गया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस शासन से मुक्ति के लिए आवश्यक है कि कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को अपनाकर उसे सत्तासीन किया जाए। विधायक ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी में उचित मान सम्मान दिलाने का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर विधायक के साथ सुखविंद्र सरपंच बीरूवाला गुढ़ा, जग्गा सिंह, बिकर सिंह, सुखपाल सिंह, लवप्रीत कालांवाली, विरेंद्र सहारणी, जयकरण रघुआना, भगवान सिंह वैदवाला, बब्बू पिपली व नत्था सिंह जाखड़ आदि मौजूद थे।