जसबीर सिंह जस्सा की सुपुत्री के विवाह समारोह में अनेक गणमान्य लोगों ने की शिरकत

पल पल न्यूज: सिरसा, 15 मार्च। इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसबीर सिंह जस्सा निवासी गांव साहुवाला की सुपुत्री रमनदीप कौर की शादी समारोह में हरियाणा व पंजाब के अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। शादी से पूर्व 11 मार्च को गांव साहुवाला में प्रीतिभोज समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें हरियाणा व पंजाब के विभिन्न दलों के कई नेता शामिल हुए। उसके बाद 13 मार्च को बठिंडा के क्वीनंसलैंड रिसोर्ट में शादी समारोह संपन्न हुआ था। इन समारोह में समारोह में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह, बाबा ब्रह्मदास महाराज, संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, पल पल के संपादक सुरेंद्र भाटिया, पूर्व मंत्री रामपाल माजरा, नछत्र सिंह मल्हान, पूर्व मंत्री भागीराम, डॉ. केवी सिंह, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, पूर्व विधायक बलकोर सिंह, बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग, पूर्व विधायक निशान सिंह, एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, कांग्रेस नेता अमीर चावला, पूर्व विधायक मक्खन सिंगला, शरणदीप कौर बराड़ आईएएस, अश्विन शैणवी आईपीएस, पूर्व डीआईजी जयपाल सिंह, फतेहाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल सिंह लाली, चंदशेखर मेहता, कृष्णा फोगाट, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पुत्रवधू कांता चौटाला, गुरदेव सिंह राही, जसबीर सिंह रियाड़, संदीप नेहरा, राजकुमार शर्मा, पूर्व डीआईपीआरओ सतीश मेहरा सहित एसजीपीसी के अनेक सदस्यों ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। समारोह में पहुंचे नेताओं का जसबीर सिंह जस्सा व उनके भाई एवं हरियाणा शिरोमणी प्रबंधक कमेटी के सदस्य प्रकाश सिंह साहुवाला ने स्वागत किया।