Pal Pal India

उम्मीदवार मैदान में न आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ा: मनोहर लाल

 
  उम्मीदवार मैदान में न आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ा: मनोहर लाल
 करनाल, 14 अप्रैल। आज घरौंडा की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली हुई जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी तथा पूर्व सीएम मनोहर लाल शामिल हुए। रैली में अपने संबोधन में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अभी तक कांग्रेस अपने कैंडिडेट को भी मैदान में नहीं उतर पाई है, ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश वैसे ही ठंडा पड़ चुका है। कांग्रेस ऐसे मुहाने पर खड़ी है, जहां कोई भंडारे में जाता है तो भंडारे के अंदर पूरी खत्म और जब भंडारे से बाहर आता है तो उनकी चप्पल भी गायब हो जाती है।
पूर्व सीएम ने कहा कि जब मैंने सत्ता संभाली थी तो उस वक्त जातिवाद फैला हुआ था, भ्रष्टाचार फैला हुआ था, परिवारवाद की लड़ाइयां लड़ी जाती थी, कांग्रेस ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की पिटाई कर दी, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता। जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने अशोक तंवर को कहा था कि आप गलत पार्टी में चले गए, लेकिन अशोक तंवर ने कहा कि मैं बीजेपी में आना चाहता हूं और मैने उनका स्वागत किया और आज उन्हें लोकसभा का भी टिकट दिया है।
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली बार बापू बेटा ने चुनाव लड़ा और हार गए, लेकिन अब की बार फैसला लिया कि एक ही चुनाव लड़ेगा। यह सिर्फ बापू बेटा की पार्टी रह गई है लेकिन भाजपा में कोई परिवारवाद नहीं है क्योंकि भाजपा ही एक परिवार है।
करनाल लोकसभा व विधानसभा सीट प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हॉट सीट बनी हुई है। कांग्रेस भी इस सीट के लिए प्रत्याशी को उतारने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही है। हालांकि कांग्रेस के कुछ संभावित प्रत्याशियों का जिक्र जरूर आया था लेकिन अभी तक भी कांग्रेस मंथन में जुटी हुई है।
इधर कांग्रेस मंथन में है और दूसरी तरफ बीजेपी करनाल लोकसभा में प्रचार तेज कर रही है। ऐसे में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों के पास जनता तक पहुंचने का बहुत ही कम समय बचेगा। जहां बीजेपी अपना पन्ना प्रमुख तक का काम पूरा किए बैठी है। वही कांग्रेस अपने संगठन तक को खड़ा नहीं कर पाई है। जिस तरह से कांग्रेस की मौजूदा स्थिति है उससे वोटरों के मन में क्या असर जाएगा, यह भी एक सोचने वाली बात है। फिलहाल आज की रैली में क्या कुछ रहता है उस पर भी पूरी नजर रहेगी।