Pal Pal India

प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस में काम करने वाले युवक का मथुरा में हत्या

 
 प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस में काम करने वाले युवक का मथुरा में हत्या
पलवल, 10 फ़रवरी पलवल में दिल दहलाने वाला मामाल शनिवार को सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में काम करने वाले एक युवक की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कार्यालय के मालिक और उसके पास नौकरी करने वाले एक अन्य युवक पर लगा है। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर 2 को नामजद कर मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (उत्तरप्रदेश) के गिडोह गांव निवासी चंदन सिंह ने बताया कि उनका भतीजा सचिन कुमार किठवाड़ी गांव निवासी अनिल दलाल के प्रॉपर्टी डीलिंग कार्यालय पर नौकरी करता था। कार्यालय पर शाम सचिन की हत्या को हुई। 9 फरवरी को सचिन कार्यालय पर था। कार्यालय पर ही नौकरी करने वाला मथुरा का धर्म नगर निवासी रवि भी वहां था। उन्हें रात को 9 बजे सूचना मिली कि सचिन को कार्यालय पर किसी ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ किठवाड़ी चौक स्थित कार्यालय पर पहुंचे। चंदन सिंह ने आरोप लगाया है कि सचिन की हत्या रवि और कुछ अन्य लोगों ने की है। इसमें अनिल का भी हाथ है। ऑफिस के मालिक अनिल ने भी पुलिस को दी घटना की सूचना
वहीं, पुलिस के मुताबिक अनिल दलाल ने भी सूचना दी थी कि उसके पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास कार्यालय पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सचिन को गोली मार दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार्यालय में सोफे पर सचिन खून से लथपथ पड़ा था।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सचिन को जिला सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चंदन की शिकायत पर रवि, अनिल और कुछ अज्ञातों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।