पंचकूला में जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर युवक की हत्या
- दोस्तों ने बहन के साथ अवैध संबंधों के शक पर दिया घटना को अंजाम दिया
Nov 23, 2024, 14:40 IST
चंडीगढ़, 23 नवंबर पंचकूला में दो युवकों ने अपने ही दोस्त को जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान बरवाला के रहने वाले बिंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार काे शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। चंडी मंदिर थाना पुलिस ने युवक की
हत्या में आरोपिताें के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने युवक बिंदर की हत्या की साजिश रची और उसे अपनी बर्थडे पार्टी के बहाने घग्घर नदी के पास बुलाया, जहां हट के नीचे तीनों ने शराब पी। इसके बाद आरोपिताें ने बिंदर के साथ बहस की और चाकू से हमला कर हत्या की घटना काे अंजाम दिया।
चंडी मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पंचकूला में पेंट का काम करता था और किराये के मकान में रहता था। शुरूआती जांच पता चला है कि मृतक युवक के दोस्त की बहन के साथ प्रेम संबंध थे। इस बात का उसके दोस्त को पता चल गया था। घटना काे अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक की टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल और बाइक मिली है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
हत्या में आरोपिताें के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने युवक बिंदर की हत्या की साजिश रची और उसे अपनी बर्थडे पार्टी के बहाने घग्घर नदी के पास बुलाया, जहां हट के नीचे तीनों ने शराब पी। इसके बाद आरोपिताें ने बिंदर के साथ बहस की और चाकू से हमला कर हत्या की घटना काे अंजाम दिया।
चंडी मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पंचकूला में पेंट का काम करता था और किराये के मकान में रहता था। शुरूआती जांच पता चला है कि मृतक युवक के दोस्त की बहन के साथ प्रेम संबंध थे। इस बात का उसके दोस्त को पता चल गया था। घटना काे अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक की टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल और बाइक मिली है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।