जमीन के लालच में पत्नी संग मिलकर भाई की हत्या,शव नहर में फैंका
Apr 11, 2025, 14:37 IST

फतेहाबाद, 11 अप्रैल फतेहाबाद में जमीन के लालच में एक युवक द्वारा पत्नी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर शव को नहर में फैंकने का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार को सदर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव फुलां निवासी देवेन्द्र कुमार ने कहा है कि उसके चाचा देवीलाल के दो लडक़े राजेश उर्फ घोना व अशबीर थे। दोनों भाई शराब पीने के आदी है और दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता है। उसके चाचा देवीलाल व चाची की मृत्यु हो चुकी है। उसके चाचा का मकान गांव के नजदीक ही खेत में हैं, जिसमें अब दोनों भाई रहते थे। देवेंद्र ने बताया कि उनका खेत भी चाचा के मकान के साथ ही लगता है, इसलिए जब भी खेत में जाता था तो चचेरे भाई अशबीर से मिलने उनके मकान पर चला जाता था। देवेंद्र कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल को अपने खेत में गया तो अशबीर से मिलने उसके घर पर गया। वहां राजेश मिला, जिसने बताया कि अशबीर कल रात से घर पर नहीं आया है और न उसे पता है कि वह कहां पर है। देवेंद्र ने बताया कि राजेश के बात करने के तरीके पर उसे शक हुआ। उसने अशबीर के बारे में आस पड़ोस में पता किया तो जानकारी मिली कि रात को अशबीर का अपने भाई राजेश व भाभी लक्ष्मीना के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने तौर पर भाई अशबीर की तलाश करने लगा। देवेंद्र ने कहा कि बाद में उसे सूचना मिली कि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोई शव रखा हुआ है। जिस पर वह परिवार से विजय कुमार व सुरेश को साथ लेकर पहले पुलिस के पास पहुंचा और फिर सिविल अस्पताल जाकर शव की शिनाख्त की। यह शव उसके चचेरे भाई अशबीर का ही था। उसने देखा कि अशबीर के दाहिने पैर व हाथों की अंगुलियों पर चोट व रगड़ के निशान हैं। बाएं पैर का पंजा जला हुआ सा लग रहा था। उसे शक है कि राजेश ने ही अशबीर की हत्या की है। इसमें उसकी पत्नी लक्ष्मीना ने उसकी मदद की है। देवेंद्र का आरोप है कि इस हत्या के पीछे जमीन हड़पने की मंशा रही है। राजेश व अशबीर दोनों की साढ़े चार एकड़ जमीन है। इनमें से राजेश अपने हिस्से की कुछ जमीन बेच भी चुका है। अशबीर अविवाहित था, इसलिए उसको रास्ते से हटाकर उसकी जमीन हड़पने की मंशा से ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने राजेश व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।