Pal Pal India

गुरुग्राम डीसी का पीए बताकर कैथल में दो लाख की ठगी

 
गुरुग्राम डीसी का पीए बताकर कैथल में दो लाख की ठगी
कैथल, 7 सितंबर। एक व्यक्ति ने दो लोगों को फोन पर खुद को डीसी गुरुग्राम का पीए बात कर उनको नौकरी लगाने की ऑफर दी। इस एवज में उसने उनसे 2 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने नकली पीए के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

चिरंजीव कालोनी अम्बाला रोड कैथल अमन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जून को उसे व गुहला निवासी उसकी रिश्तेदार रिकी वधावन को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम इंद्रजीत मेहता बताया और खुद को गुरुग्राम के डीसी का पीए बताया। फोन करने वाले ने कहा कि वह अमन के पापा का दोस्त है।

उसने फोन पर उन्हें बताया कि उसके पास बिजली विभाग में दो सीट यूडीसी की खाली हैं। वह दोनों को वहां लगवा सकता है। उसने बातों में बहला फुसलाकर उनसे 2 लाख रुपए ठग लिए। अब उसका फोन बंद आ रहा है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।