फतेहाबाद में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत,केस दर्ज
Apr 10, 2025, 20:09 IST

फतेहाबाद, 10 अप्रैल रतिया उप मंडल के गांव नागपुर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में रतिया पुलिस ने गुरुवार को मृतक युवक के पिता के बयानों पर नशीली दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में गांव नागपुर निवासी जग्गा सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और उसका लडक़ा जितेंद्र सिंह नशे का आदी था। आज जब वह किसी काम से बस स्टैंड पर आया हुआ था तो उसने देखा कि उसके लडक़े जितेंद्र ने नागपुर के एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां खरीदी और घर चला गया। वह भी लडक़े जितेंद्र के पीछे घर गया जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि मेरे लडक़े ने मेडिकल स्टोर से की खरीद की हुई नशीली दवाइयां खा ली थी। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। घबराहट होने पर उसका लडक़ा जितेंद्र घर से बाहर चला गया। वह जब मेडिकल संचालक के पास शिकायत करने गया तो वापस आया तो देखा कि उसका लडक़ा दुकान के पीछे पड़ा हुआ था। इसके बाद उसको राहगीरों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सरकारी हस्पताल में भिजवा दिया था और जब हम अस्पताल पहुंचे तो वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके लडक़े की नशीली गोलियों की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। रतिया पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर मेडिकल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।