Pal Pal India

रतिया में पैसों के विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

 
  रतिया में पैसों के विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
फतेहाबाद, 26 नवंबर  पैसों को लेकर चल रहे विवाद में रतिया में एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बारे सूचना मिलते ही थाना शहर रतिया प्रभारी रणजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के लडक़े के बयान पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रतिया के नागरिक अस्पताल में मौजूद गांव नथवान निवासी गुरप्रीत सिंह ने कहा है कि उसके पिता गुरमेल सिंह निजी स्कूल में ड्राईवर के तौर पर काम करते थे। उसके पिता ने रतिया निवासी नारायण सिंह से कुछ रुपये उधार लिए हुए थे, जिसके बदले में उसकी माता के नाम 15 मरले का मकान व प्लाट कानूनी तौर पर रहन किया हुआ था, जिसमें नारायण सिंह को किराये का कोई विवरण नहीं था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे नारायण सिंह गांव नथवान स्थित उनके घर आया। उस समय उसकी माता मनजीत कौर घर पर अकेली थी। नारायण सिंह ने उसकी माता से किराया मांगने को लेकर जबरदस्ती करने लगा और उसकी माता के साथ गाली-गलौच कर धमकियां दी। इस पर उसकी माता ने गुरमेल सिंह को फोन कर घर आने को कहा। गुरप्रीत ने कहा कि इसके बाद उसके पिता गुरमेल सिंह ने उसे व उसके भाई कमलजीत सिंह को फोन कर घर आने को कहा। वह दोनों भी रतिया के निजी अस्पताल वैन चलाते हैं। उनके घर पहुंचने से पहले ही उसके पिता गुरमेल सिंह घर पहुंच गए। वहां नारायण सिंह ने उन पर डंडों से हमला कर दिया और मारपीट की। आरोप है कि नारायण सिंह ने गुरमेल सिंह के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी जिससे वह जमीन पर जा गिरे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में गंभीर रूप से घायल गुरमेल सिंह को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि नारायण सिंह ने उसके पिता पर हमला कर उनकी हत्या की है जबकि उसकी माता के साथ भी बदतमिजी की है। इस मामले में रतिया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।