Pal Pal India

दूसरे के आधार कार्ड व पेन कार्ड में फोटो बदल कर बैंक से लिया 34 लाख का लोन, आरोपित गिरफ्तार

 
  दूसरे के आधार कार्ड व पेन कार्ड में फोटो बदल कर बैंक से लिया 34 लाख का लोन, आरोपित गिरफ्तार
फतेहाबाद, 29 अगस्त रतिया में एक युवक ने अपने नाम से मिलते एक अन्य युवक के आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो एडिट कर बैंक से 34 लाख का लोन लेने का मामला सामने आया है। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
साइबर थाना फतेहाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतीश ने गुरुवार को बताया कि 28 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में टिब्बा कालोनी रतिया निवासी प्रवीन कुमार पुत्र शीतल प्रसाद ने कह है कि उसका एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट है। 28 मई 2024 को उसके अकाउंट से 3588 रुपये कटने का मैसेज आने पर बैंक से पता किया तो बैंक वालों ने बताया कि उसके अकाउंट पर 15 लाख का लोन चल रहा है। प्रवीन ने कहा कि उसने कोई लोन नहीं लिया और लोन बारे उसके पास न कोई ओटीपी आया और वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ। बाद में उसने जांच कि तो पता चला कि उसी के नाम से मिलते प्रवीन कुमार पुत्र सुरजन कुमार निवासी रामनगर कालोनी रतिया ने उसके पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो एडिट करके अपनी सैलरी स्लिप लगाकर एसबीआई बैंक से 15 लाख का लोन करवाया हुआ है। इसके बाद उसने 27 अगस्त को अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल नंबर बारे सिबिल चेक किया तो वह डाउन मिला। उसमें आईसीआईसीआई बैंक में व क्रेडिट कार्ड में भी लोन लिया हुआ मिला। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपित प्रवीन कुमार ने एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर मेरे व अन्य लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड को एडिट करके 34 लाख रुपये के तीन लोन लिए हुए हैं। इस पर उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्रवीन कुमार पुत्र सुरजन सिंह निवासी रामनगर कालोनी रतिया को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।