Pal Pal India

पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

 
 पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
 फतेहाबाद, 6 मार्च हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर और नोटों की नकली गड्डियां दिखाकर लोगों को ठगने के मामले में भूना पुलिस ने गुरुवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अशोक उर्फ सन्नी पुत्र शमशेर सिंह निवासी बोबुआ थाना बरवाला जिला हिसार के रूप में हुई है। इस मामले में एक आरोपी विकास पुत्र रामकिशन निवासी बोबुआ जिला हिसार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना भूना प्रभारी ने इंस्पेक्टर प्रदीप को बताया कि इस बारे में पुलिस ने 15 फरवरी को केस दर्ज किया था। पुलिस की टीम एसआई रविन्द्र के नेतृत्व में बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी, तो उकलाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इनको रूकने का इशारा किया तो युवक घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने की कोशिश करने लगे। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवकों का पीछा किया तो दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जबकि एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए युवक ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास पुत्र रामकिशन निवासी बोबुआ जिला हिसार बताया था। पुलिस ने युवक के पास से हरियाणा पुलिस की कैप, चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के 500 के फुल फन लिखे नोट की गड्डियां व 8 सफेद कागजात की गड्डियां बरामद की थी। 5 गड्डियों पर 2-2 नोट 500 के नकली नोट व अंदर 96-96 सफेद कागज लगे थे। सफेद मिली गड्डियों पर भी किनारों पर केसरी रंग लगा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने फरार आरोपियों के बारे में अहम सुराग जुटाते हुए दूसरे आरोपी अशोक उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।