Pal Pal India

मेजर आशीष धौंचक आतंकी हमले में शहीद

अक्टूबर में छुट्टी पर आने वाले थे नए घर में; 2 साल की है बेटी 
 
मेजर आशीष धौंचक आतंकी हमले में शहीद 

पानीपत, 14 सितंबर। अनंतनाग के राजौरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर आशीष धौंचक (36) शहीद हो गए। मेजर धौंचक पानीपत के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर पानीपत में पैतृक गांव बिंझौल में लाया जाएगा। मेजर आशीष की शहादत का पता चलते ही पूरे हरियाणा में शोक का माहौल है।

आशीष को इस वर्ष 15 अगस्त को बहादुरी के लिए सेना मेडल दिया गया था। 15 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये मेडल दिया था। मेजर आशीष भी 19 राष्ट्रीय राइफल्स के सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे।

मेजर आशीष के 2 साल की एक बेटी वामिनी है। उनकी पत्नी ज्योति भी गृहिणी है। उनका परिवार अभी सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहता है। मेजर का सपना था कि अपने खुद के घर में रहें। इसलिए उन्होंने टीडीआई सिटी में अपना नया घर बनवाया।

मेजर के मामा महावीर ने बताया कि 3 दिन पहले आशीष से फोन पर बात हुई। अगले महीने 23 अक्टूबर को आशीष छुट्टी लेकर टीडीआई में बन रहे नए मकान में गृह प्रवेश के लिए आने वाले थे। इससे पहले ही आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान वे शहीद हो गए। जिस घर में वे अपने जन्मदिन 23 अक्टूबर को गृह प्रवेश करने वाले थे, इसी घर में उनकी पार्थिव देह लाई जाएगी।

प्रशासन के अनुसार सेना के हवाई जहाज से उनका पार्थिव शरीर अंबाला तक आएगा। इसके बाद सडक़ मार्ग से उनके घर लाया जाएगा। शहीद का  अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।