इंडिया गठबंधन बनाने का मुख्य उद्देश्य संविधान व प्रजातंत्र बचाना: भूपेन्द्र हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में की जनसभाएं
May 14, 2024, 20:36 IST

हिसार, 14 मई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इंडिया गठबंधन बनाने का मुख्य उद्देश संविधान व प्रजातंत्र बचाना है। पूरे देश से इनपुट आ रहे हैं कि भाजपा जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश के समर्थन में मंगलवार को आादमपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर रहे थे। उन्होंने आदमपुर हलके के बालसमंद, नई अनाज मंडी व ढंढूर में जनसभाओं को संबोधित किया और जयप्रकाश के लिए वोट मांगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अगर 10 वर्षों में कोई काम हुआ होता तो इन्हें वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। अब हालत यह हो गई है कि वे छिप-छिपकर गांवों में आते है। अगर हमारी सरकार बनती तो दिल्ली से रोहतक और रोहतक से हिसार तक मेट्रो लाइन बन जाती। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। हमारी सरकार बनने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे, हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री व 500 रुपये प्रति गैस सिलेंडर देंगे। आज बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है। कांग्रेस की सरकार बनने पर एक साल के भीतर युवाओं को दो लाख रोजगार देंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में हरियाणा सरकार पर लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था और जो भाजपा शासनकाल में बढ़कर साढ़े चार लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने जनता से हाथ उठाकर जयप्रकाश को विजय बनने का आह्वान किया और कहा कि हिसार से जेपी को थाम सांसद बना दो मैं थारी हरियाणा में सरकार बना द्यूंगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' का वादा किया है। घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय-'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय' शामिल है। कांग्रेस ने 'श्रमिक न्याय' के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने 'नारी न्याय' के अंतर्गत 'महालक्ष्मी' गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, वरिष्ठ नेताा प्रदीप बेनीवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा, पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंगदास गर्ग, जयप्रकाश के पुत्र विकास सहारण सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अगर 10 वर्षों में कोई काम हुआ होता तो इन्हें वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। अब हालत यह हो गई है कि वे छिप-छिपकर गांवों में आते है। अगर हमारी सरकार बनती तो दिल्ली से रोहतक और रोहतक से हिसार तक मेट्रो लाइन बन जाती। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। हमारी सरकार बनने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे, हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री व 500 रुपये प्रति गैस सिलेंडर देंगे। आज बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है। कांग्रेस की सरकार बनने पर एक साल के भीतर युवाओं को दो लाख रोजगार देंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में हरियाणा सरकार पर लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था और जो भाजपा शासनकाल में बढ़कर साढ़े चार लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने जनता से हाथ उठाकर जयप्रकाश को विजय बनने का आह्वान किया और कहा कि हिसार से जेपी को थाम सांसद बना दो मैं थारी हरियाणा में सरकार बना द्यूंगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' का वादा किया है। घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय-'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय' शामिल है। कांग्रेस ने 'श्रमिक न्याय' के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने 'नारी न्याय' के अंतर्गत 'महालक्ष्मी' गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, वरिष्ठ नेताा प्रदीप बेनीवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा, पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंगदास गर्ग, जयप्रकाश के पुत्र विकास सहारण सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।