Pal Pal India

राजकीय महाविद्यालय जींद के पूर्व छात्र महावीर गुड्डू को पद्म श्री से नवाजा​​​​​​​

 
 राजकीय महाविद्यालय जींद के पूर्व छात्र महावीर गुड्डू को पद्म श्री से नवाजा
जींद, 26 जनवरी  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। इस घोषणा में महावीर सिंह गुड्डू को कला के क्षेत्र में पदम श्री से सम्मानित किया गया है। धोती-कुर्ता पहन कर चिमटा बजाकर सोलो डांस करने वाले जींद के गांव गांगोली निवासी हरियाणवी लोक कलाकार महावीर गुड्डू को पद्मश्री पुरस्कार मिलने से जींद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
महावीर गुड्डू हरियाणवी वेशभूषा धोती व कुर्ता में सोलो डांस करते हैं। चिमटा बीन, बांसुरी और शंख बजाकर मंत्र मुग्ध कर देते हैं। उनको पुरस्कार मिलने पर सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आधी रात को फोन कर उनको बधाई दी। इस मौके पर महावीर ने कहा कि यह पुरस्कार परम पिता परमात्मा को समर्पित है।
इससे पहले वर्ष 2023 में महावीर गुड्डू को केंद्र सरकार ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। महावीर गुड्ड शिक्षक होने के साथ-साथ प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार भी हैं। वह देश व विदेश में बड़े-बड़े पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। महावीर गुड्डू हरियाणवी चुटकुले, शिव गायन और बम लहरी से खूब मनोरंजन करते हैं।
करीब 50 साल से लोक संस्कृति गतिविधि से जुड़े, गुड्डू एमए और एमएड तक पढ़ाई की है। उन्होंने ड्रामा और लोग गीत के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया है। सरकारी कार्यक्रमों के साथ वे कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देते हैं। प्रिंसिपल पद से रिटायर्ड महावीर गुड्डू हरियाणा कला परिषद एडिशनल डायरेक्टर रह चुके हैं।
जींद के राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि महावीर सिंह गुड्डू प्रसिद्ध हरियाणवी लोक कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। वह राजकीय महाविद्यालय जींद के पूर्व छात्र रहे हैं। उनकी अगुवाई में मार्च 1980 में डांस नेशनल लेवल पर प्रथम आया था। जयपुर में पनिहारी 80 ऑल इंडिया यूथ फेस्टिवल में पहले नंबर पर रहा। उन्होंने शिव गायन और बम लहरी को पहली बार कॉलेज व युनिवर्सिटी के मंचों पर जगह दी तथा हरियाणवी संस्कृति को देश व विदेश में पहचान दिलाई। महावीर सिंह गुड्डू को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय परिवार बहुत खुश है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।