Pal Pal India

1857 की क्रांति के मुख्य सूत्रधार थे महर्षि दयानंद: मुख्यमंत्री

 
1857 की क्रांति के मुख्य सूत्रधार थे महर्षि दयानंद: मुख्यमंत्री

पल पल न्यूज: रोहतक, 15 फरवरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत को आजाद करवाने में महर्षि दयानंद सरस्वती उनके द्वारा स्थापित आर्य समाज की विचारधारा का अहम योगदान रहा है। आर्य समाज की विचारधारा ने असंख्य लोगों को आजादी के लिए प्रेरित किया जिसकी बदौलत देश को आजादी मिली। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोंधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती को नमन करते हुए कहा कि उनके दिखाये मार्ग पर चलकर राष्ट्र की मजबूती के लिए काम करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए हर व्यक्ति को जाति-पाति, छूआछूत इत्यादि सामाजिक बुराईयों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए और बच्चों को शिक्षा दिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने का सतत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद 1857 की क्रांति के मुख्य सूत्रधार थे, उनकी राष्ट्रवादी विचारधारा से राम प्रसाद बिस्मिल, सरदार भगत सिंह सरीखे अनेक देशभक्त प्रभावित होकर आर्य समाज से जुड़े, जिन्होंने बाद में उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश को आजाद करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगर महर्षि दयानंद सरस्वती नहीं होते तो देश को इतनी जल्दी आजादी कभी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी महर्षि दयानंद सरस्वती के दिखाये मार्गदर्शन पर चलकर सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है, ताकि हर गरीब से गरीब व्यक्ति की उन्नति हो सके। जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने युवा भारत-युवा बोध पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तिका में देश प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए 7 बिन्दु वर्णित किये गए हैं। इन सभी बिन्दुओं पर काम करने के लिए आगामी 2 वर्ष विशेष अभियान चलाया जायेगा। लोगों को इनकी जानकारी जुटाई जायेगी, जिससे लोग सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर काम करने के लिए आगे आएंगे।

एमडीयू में सीएम के कार्यक्रम में हंगामा

एमडीयू में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पहले टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंच एकजुट होकर पहुंचे और एमडीयू गेट नंबर 2 पर पहुंचकर काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध किया। डीएसपी यशपाल खटाना ने सीएम का विरोध करने आए सरपंचों को पुलिसकर्मियों के साथ देवीलाल पार्क से दौड़ा दौड़ाकर हिरासत में लिया। वही कार्यक्रम शुरू होने के बाद छात्राओं ने बवाल कर दिया और जमकर हूटिंग नारेबाजी की।

एमडीयू में सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कुछ सरपंच काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए एमडीयू गेट नंबर 2 पर पहुंचे, जहां पुलिस ने सरपंचों को अंदर जाने से रोक दिया। सरपंचों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाते हुए धरने पर बैठ गए। डीएसपी यशपाल खटाना ने सरपंचों को हिरासत में लिया और थाने ले गए। डीएसपी ने कहा कि सरपंच सीएम से मिलने नहीं बल्कि उनका विरोध करने के लिए और उत्पात मचाने के लिए आए थे। करीब 20 सरपंचों को हिरासत में लिया गया है।

A

मदवि में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारित भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारित भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विवि परिसर में दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड यौगिक स्टडीज यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विवि को तीन नई विकास कार्य परियोजनाओं के लिए बधाई दी। विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर साथ थे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इन तीनों परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, शिक्षाविद् डॉ. सीताराम व्यास, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. एएस मान, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास प्रो. सपना गर्ग समेत विवि अधिकारीगण, लाइब्रेरी स्टाफ, उपायुक्त यशपाल, एडीसी महेंद्र पाल, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।