Pal Pal India

नकली किन्नरों की लूटपाट पर अंकुश लगाया जाए: रुखसाना

 
नकली किन्नरों की लूटपाट पर अंकुश लगाया जाए: रुखसाना 
रोहतक, 22 फरवरी। सदियों से किन्नर समाज अपने अधिकारों से वंचित रहा है और इन्हें समाज में घृणा की नजरों से देखा जाता है। किन्नर समाज चाहता है कि समाज में सम्मानित जीवन यापन करने का अधिकार मिले और किनर समाज की भलाई कार्य ठीक ढंग से किए जा सकें। 
यह बात महंत रुखसाना ने एक मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को लोग अच्छी नीयत से नहीं देखते। कुछ तो राह चलते हमारा मजाक ही बनाते रहते हैं। रुखसाना ने कहा कि हम भी समाज के एक अंग हैं, हमें भी जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि किन्नर बोर्ड का गठन जल्दी किया जाए ताकि उन नकली किन्नरों पर रोक लगाई जा सके जो समाज में ठगने व लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। किन्नर बोर्ड का गठन होने से असली किन्नरों को सरकार द्वारा चिन्हित कर पहचान पत्र दिए जाएं ताकि नकली किन्नरों द्वारा की जा रही लूटपाट पर अंकुश लगाया जा सके। 
बोर्ड नकली किन्नरों की पहचान कर पकड़वाने का काम करेगा। किन्नर समाज मांग करता है कि किन्नर बोर्ड का गठन करके उन्हेें संवैधानिक अधिकार भी दिए जाएं। सरकार द्वारा किन्नर समाज के उत्थान का कार्य किया जाए ताकि किन्नर समाज को भी शिक्षा, वोट का अधिकार, रोजगार के अवसर, राशन कार्ड व राजनीतिक लाभ मिल सकें। किन्नर रुखसाना ने कहा कि हम तो सभी का भला ही चाहते हैं। सभी को दुआएं देते हैं।