Pal Pal India

लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ नहीं, तय समय पर होंगे : उपमुख्यमंत्री

 
लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ नहीं, तय समय पर होंगे : उपमुख्यमंत्री
भिवानी, 25 फरवरी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला जिला के गांव बामला में कर्मचारी नेता बल्लू बामला के भाई डॉ. अमित की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। डॉ. अमित ने बिना दहेज की शादी कर आसपास के गांवों में मिसाल पेश की है। जिस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डॉ. अमित सहित सभी परिजनों को बधाई दी और सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही अपने समर्थकों से भी मुलाकात की और जिला प्रधान विजय गोठड़ा को पार्टी संगठन मज़बूत करने को कहा।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री बहुत अच्छा बजट जारी किया है, जो हर वर्ग के हित का बजट है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना होता है और यही काम कांग्रेस कर रही है। चौटाला ने कहा कि यह बजट हर सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए कारगर होगा। इस बजट में भी बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपया ना होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन 250 रुपये बढ़ाई गई है। यह तीन साल में 750 रुपये बढ़कर 2750 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे विधायक 45 होते तो बुढ़ापा पेंशन पहले ही दिन 5100 रुपये होती। साथ ही कहा कि वे गठबंधन सरकार के चलते 250 रुपये बढ़ने पर भी खुश हैं तथा इसे और बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।

दुष्यंत चौटाला ने साफ किया कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओपीएस को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा। वहीं अपने चाचा अभय चौटाला की यात्रा पर दुष्यंत चौटाला ने ज्यादा ना बोलते हुए ऑल द बेस्ट कहा।