फतेहाबाद में बिना होलोग्राम बेची जा रही थी शराब, आबकारी टीम ने की कार्रवाई
Nov 23, 2024, 14:23 IST
फतेहाबाद, 23 नवंबर आबकारी विभाग फतेहाबाद व हिसार की संयुक्त टीम ने बीघड़ बाईपास स्थित शराब ठेके की जांच के दौरान बिना होलोग्राम की शराब बरामद की है। इस मामले में शनिवार को आबकारी इंस्पेक्टर की शिकायत पर फतेहाबाद पुलिस ने सेल्जमैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त फतेहाबाद व आबकारी विभाग हिसार की संयुक्त टीम आबकारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बीघड़ बाईपास स्थित सरना एंड कंपनी के शराब ठेके को चैक करने के लिए पहुंचे।
ठेके पर सेल्जमैन ने अपना नाम रघुवीर पुत्र दलीप लाठर निवासी मानावाली बताया। ठेके की चैकिंग के दौरान सिवास रिगल की 6 बोतल और ब्लैक लेबल की 3 बोतल बगैर होलोग्राम के पाई गई जोकि एल-34 बिना पास की थी। ठेका मालिक ने बगैर होलोग्राम की शराब रखकर आबकारी अधिनियम का उल्लंघन किया है। इस पर टीम ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी रघुवीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठेके पर सेल्जमैन ने अपना नाम रघुवीर पुत्र दलीप लाठर निवासी मानावाली बताया। ठेके की चैकिंग के दौरान सिवास रिगल की 6 बोतल और ब्लैक लेबल की 3 बोतल बगैर होलोग्राम के पाई गई जोकि एल-34 बिना पास की थी। ठेका मालिक ने बगैर होलोग्राम की शराब रखकर आबकारी अधिनियम का उल्लंघन किया है। इस पर टीम ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी रघुवीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।