Pal Pal India

लिबरल सोशलिस्ट पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 
लिबरल सोशलिस्ट पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा, 17 मार्च। लिबरल सोशलिस्ट पार्टी की ओर से बसपा के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन अनाज मंडी में आमजन की समस्याएं सुनते हुए मनाया गया। कार्यक्रम के उपरांत पार्टी की ओर से लोगों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया। 


कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान, राष्ट्रीय महासचिव संतोष कटारिया एडवोकेट, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश, अंकित मार्च, जयभगवान, सुधीर, करनैल सिंह ओढां, बिकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान मजदूर, छोटे दुकानदार, रेहड़ी संचालक, मनरेगा मजदूर आदि कमजोर वर्ग के लोगों की पीले व गुलाबी कार्ड कटने, परिवार पहचान संबंधी समस्या, बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य समस्याएं सुनी गईं और उनका उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया। 


कार्यक्रम में लिबरल सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान ने बताया कि मजदूर परिवारों के काटे गए बीपीएल कार्ड तुरंत प्रभाव से दोबारा बनाए जाने एवं उनका पिछला बकाया राशन दिया जाए। लगातार बढ़ती महंगाई के चलते 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए। 
उक्त मांगों को लेकर पार्टी ने डीसी पार्थ गुप्ता को मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर राजबाला बिष्ट, राजकुमारी बागला, प्रेम कुमार कंबोज, बसंत नायक, एलएसपी महिला मोर्चा व एलएसपी मनरेगा मजदूर यूनियन सहित कई लिबरल सदस्य उपस्थित थे।