Pal Pal India

हरियाणा में विपक्ष का अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल: दीपेन्द्र हुड्डा

 
  हरियाणा में विपक्ष का अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल: दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 16 नवंबर सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को बहादुरगढ़ में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सकारात्मक एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज़ उठायेगी। हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अच्छे से निभायेंगे।
सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि विपक्ष के 37 विधायकों वाला विधायक दल हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल है। सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि उसने चुनाव में जैसे-तैसे करके सरकार बना ली है। अब उसे कोई टोकने वाला नहीं है। कांग्रेस पार्टी मजबूत व सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और सरकार को उसके चुनावी वायदे पूरे करने को मजबूर करेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि सभी कांग्रेसजन प्रदेश के आम गरीब, किसान, नौजवान की आवाज़ उठाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और पहले की तरह ही हर वर्ग की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो-जो वादे किये थे उन्हें अविलंब पूरा करे। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने विधान सभा चुनाव के समय महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,100 देने, हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर देने, किसानों की उपज को MSP पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जैसे तमाम वादे किये थे, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। प्रदेश के किसान मंडियों में अपनी धान की उपज को 300 – 400 रुपए कम भाव में बेचने को मजबूर हैं, तो खाद किल्लत के चलते थानों से DAP के टोकन बंट रहे हैं। किसानों को खाद के लिए कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार करना पड़ रहा जबकि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी।