Pal Pal India

नरवाना रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं व लंबी गाड़ियों के ठहराव के लिए कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

 
  नरवाना रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं व लंबी गाड़ियों के ठहराव के लिए कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
 चंडीगढ, 19 अगस्त। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर रेलवे विभाग से संबंधित कई मांगें उठाई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र नरवाना के व्यापार और वाणिज्य क्षमता को देखते हुए नरवाना रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है। रेलवे स्टेशन के रूप में इसकी स्थिति के अनुरूप सार्वजनिक सुविधाओं, रेलवे नेटवर्क से कनेक्टिविटी और यात्री सेवाओं के उन्नयन में इसकी कमी है। मुझे दैनिक यात्री रेल संघ नरवाना और नागरिक समाज संगठनों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए हैं, जिनमें रेलवे विभाग से संबंधित जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों और शिकायतों का विस्तार से वर्णन किया गया है, जिसके कारण मुझे पत्र के माध्यम से इस मामले में आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। पत्र में बताया गया है कि कुछ ट्रेनों का ठहराव वर्तमान समय में नरवाना में नहीं है। 13 साल से इन गाड़ियों के नरवाना स्टेशन पर ठहराव का यात्री इंतजार कर रहे है। साथ ही मांग कर रहे है कि नरवाना स्टेशन से उज्जैन, इंदौर, नागदा, बीकानेर, बरनाला सीधी रेल सेवा से जोड़ा जाए। नरवाना स्टेशन पर वाशिंग लाइन तथा वाटर हाइड्रेंट का निर्माण करवाया जाए ताकि नरवाना स्टेशन से गाड़ियों का संचालन किया जा सके और यात्री गाड़ी में पानी भरा जा सके।

बॉक्स
नरवाना स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव की उठाई मांग
 गाड़ी संख्या 12455/56 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12485/86/12439/40 श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22941/42 इंदौर- शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20985/86 कोटा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस। कुमारी सैलजा ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री को बताया कि राजस्थान में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकटतम स्टेशन रींगस है, खाटू श्याम जी के भक्त पूरे भारत में है, परंतु हरियाणा के लोगों में श्री खाटू श्याम मंदिर को लेकर एक अलग ही भक्तिभाव है। नरवाना से खाटू श्याम जाने की कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में रेवाडी-रोहतक-जींद-कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग पर खाटू श्याम जी के रेल सेवा का संचालन किया जाए इससे खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को तो सुविधा होगी साथ ही रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।

बॉक्स

20 को करनाल से यात्रा आरंभ करेंगी कुमारी सैलजा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा दिनांक 20 अगस्त दिन मंगलवार सुबह 10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध करनाल में कंबोज धर्मशाला (रेलवे रोड) से यात्रा का शुभारंभ करेंगी। कांग्रेस यात्रा का शुभारंभ करनाल में कंबोज धर्मशाला (रेलवे रोड) से वाल्मीकि चौक, कर्ण गेट मार्केट, महावीर चौक नजदीक पुरानी सब्जी मंडी, नेहरू प्लेस गेट (कुंजपुरा रोड), पोस्ट ऑफिस गेट के पास (कुंजपुरा रोड), महावीर दल अस्पताल गेट (कुंजपुरा रोड), मिगलानी अस्पताल के सामने (कुंजपुरा रोड), चीफ बूट हाउस (सुविधा शोरूम के सामने), रणधीर सिनेमा के पास (ब्लैक बेरी शोरूम के सामने), सिविल अस्पताल चौक, मेला राम स्कूल, सचदेवा अस्पताल से होकर, मदन लाल ढींगरा चौक (सेक्टर 13 पेट्रोल पंप के सामने) समापन होगा।