28 को कुमारी सैलजा डबवाली में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी: डॉ केवी सिंह
Apr 26, 2024, 20:39 IST

डबवाली, 26 अप्रैल लोकसभा हलका सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा आगामी 28 अप्रैल को डबवाली में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर हलका डबवाली में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने दी। डॉ केवी सिंह ने बताया कि हलके में आगमन पर सर्वप्रथम बहन शैलजा चोरमार गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हो वाहेगुरु के चरणों में अरदास करेंगी। उन्होने बताया कि इसके बाद शहर डबवाली में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलोनी रोड होते हुए रोड शो निकाल उनको स्थानीय गांधी चौक के समीप चुनावी कार्यालय तक ले जाया जाएगा जहां वो चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी प्रचार का श्री गणेश करेंगी। डॉ सिंह ने बताया कि दफ्तर के उद्घाटन के उपरान्त बहन शैलजा द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया जाएगा।उन्होंने आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि वो भारी संख्या में पहुंचकर बहन शेलजा का स्वागत करें।