कुमारी सैलजा ने प्राचीन श्रीश्याम मंंदिर में की पूजा अर्चना
Aug 3, 2024, 14:13 IST
सिरसा। खाटू नरेश श्याम बाबा की महिमा निराली है। जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा के चरणों में शीश झुकाता है, उसके सारे मनोरथ बाबा की कृपा से पूरे होते हैं। यह बात अखिल
भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, राजन मेहता, मंगतराम लालावास, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, राजकुमार शर्मा, दीपू मेहता, रतन गेदर, दलीप
नेजिया सहित अनेक पार्टी नेता मौजूद थे। मंदिर के पुजारी चांदरत्न शर्मा, श्रीमति तारादेवी शर्मा, तेजपाल शर्मा, सुनील योगी, प्रिंस शर्मा व हितेश शर्मा ने कुमारी सैलजा को मंदिर में
विराजित स्थानीय थेहड़ में खुदाई के दौरान निकली बाबा श्याम की घोड़े पर सवार मूर्ति दिखाते हुए इतिहास के पन्ने खोले, जिसे सुनकर सांसद अभिभूत हो गई। कुमारी सैलजा ने कहा
कि श्याम बाबा कलियुग के देवता हैं। जीवन की परेशानियों, कठिनाइयों व संकट से हारने वाला मनुष्य जब बाबा की शरण में जाता है, तो उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं।
इसीलिए श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है। सैलजा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा के दर्शन करने का मौका मिला। सांसद ने खाटू नरेश से सिरसा संसदीय क्षेत्र की जनता सहित समस्त प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना की। इस मौके पर अनिल गाबा, मनीष सोनी, हेमंत साहुवाला, विकास गर्ग आदि मौजूद थे।
भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, राजन मेहता, मंगतराम लालावास, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, राजकुमार शर्मा, दीपू मेहता, रतन गेदर, दलीप
नेजिया सहित अनेक पार्टी नेता मौजूद थे। मंदिर के पुजारी चांदरत्न शर्मा, श्रीमति तारादेवी शर्मा, तेजपाल शर्मा, सुनील योगी, प्रिंस शर्मा व हितेश शर्मा ने कुमारी सैलजा को मंदिर में
विराजित स्थानीय थेहड़ में खुदाई के दौरान निकली बाबा श्याम की घोड़े पर सवार मूर्ति दिखाते हुए इतिहास के पन्ने खोले, जिसे सुनकर सांसद अभिभूत हो गई। कुमारी सैलजा ने कहा
कि श्याम बाबा कलियुग के देवता हैं। जीवन की परेशानियों, कठिनाइयों व संकट से हारने वाला मनुष्य जब बाबा की शरण में जाता है, तो उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं।
इसीलिए श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है। सैलजा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा के दर्शन करने का मौका मिला। सांसद ने खाटू नरेश से सिरसा संसदीय क्षेत्र की जनता सहित समस्त प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना की। इस मौके पर अनिल गाबा, मनीष सोनी, हेमंत साहुवाला, विकास गर्ग आदि मौजूद थे।