Pal Pal India

कुमारी सैलजा सिरसा से कांग्रेस की टिकट पर उतर सकती है मैदान में, कहा हम सभी सीटों पर पूरी तैयारी में हैं

 
कुमारी सैलजा ने सिरसा में की विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत 
 
  कुमारी सैलजा सिरसा से कांग्रेस की टिकट पर उतर सकती है मैदान में, कहा हम सभी सीटों पर पूरी तैयारी में हैं
 सिरसा, 30 मार्च। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने शनिवार को सिरसा में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी कड़ी में कुमारी सैलजा शक्कर मंदोरी में शिशपाल कासनियां के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंची, उसके बाद गांव दड़बा कलां में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल के चाचा के निधन पर शोक जताने के लिए पहुंची। इसके बाद सिरसा में वरिष्ठ पत्रकार बीके दिवाकर के भाई के निधन पर शोक जताने के लिए उनके आवास पर पहुंची। इसके बाद कांग्रेस भवन में कुमारी सैलजा ने पत्रकारों को संबोधित किया। यहां से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप नेहरा के आवास पर पहुंची। इसके बाद किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आरएसडी कॉलोनी पहुंची। सिरसा में ही रमेश गंभीर के पिता के निधन पर शोक जताने, ई-ब्लॉक में नरेंद्र गोगिया की माता के निधन पर शोक जताने व भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंद्र सिंह के आवास पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंची।
कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि देश के हालात बड़े विकट हो चुके हंै। सरकार की तानाशाही व कुनीतियों के कारण लोकतंत्र खतरे में है। जनता सबकुछ समझ व देख रही है। समय बदल रहा है और आगामी समय भी बदलाव से भरा होगा। लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा को सिखाने का काम करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि मीडिया देश व समाज की हर परिस्थितियों पर नजर रखता है, लेकिन आज इस सरकार ने उसे भी खत्म करने का काम किया है। बड़े-बड़े मीडिया घरानों को खरीदकर उन्हें अपने पक्ष में कर लिया है। सैलजा ने कहा कि देश की जनता इस बात को भली भांति समझ चुकी है। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है, लेकिन इस सरकार के खिलाफ जिसने भी बोलने की हि मत की, चाहे वो मीडिया हो, विपक्षी दल हो या कोई अन्य किसी को भी सरकार ने नहीं छोड़ा और ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर सभी की आवाज को खामोश करने का काम किया। सरकारी एजेंसियों का सरकार ने हर जगह दुरुपयोग किया। 
दूसरे दलों के दागी नेता भाजपा में हो जाते हैं पवित्र
सैैलजा ने कहा कि दूसरी पार्टियों में दागदार रहे नेता भाजपा में जाते ही किस प्रकार गंगा की तरह पवित्र हो जाते हंै, ये हम सभी ने साक्षात देखा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपए बैंक खातों में डालने, सालाना 2 करोड़ रोजगार देने, महंगाई पर नियंत्रण से लेकर अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सब जुमले ही निकले। पिछले 10 साल से ये लोग देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हंै। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने जन यात्राएं की, प्रधानमंत्री से सवाल भी किए, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। 
हरियाणा में भाजपा का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा
हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का जो ड्रामा चुनाव से कुछ समय पहले रचा गया। सरकार को ऐसी क्या जरूरत पड़ी, सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था तो नहीं बदली, सिर्फ चेहरा ही बदला। लोगों को सब पता है कि चेहरा भी वही है। इस ड्रामे से सरकार ने हासिल तो कुछ नहीं किया, लेकिन लोगों के सामने पार्टी की कमजोरी जरूर आ गई। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के पांव हिल गए थे, नींव हिल गई थी, इसलिए सोचा था कि बदलाव ला देते हंै, कोई बदलाव नहीं आया। गठबंधन तोडऩे की बात भी दिखावा साबित हुई, क्योंकि ये कुछ समय पहले से ही तय था कि चुनाव से पूर्व गठबंधन टूटेगा। गठबंधन के दौरान जो भ्रष्टाचार चला, उसका जवाब कौन देगा। सीएम का चेहरा बदलने से जनता सवालों के जवाब नहीं मांगेगी। और कुछ नहीं सरकार का प्रदेश के मुख्यमंत्री से विश्वास उठ गया था। 
तानाशही कर रही है सरकार
उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर दावा ठोकेगी। कांगे्रस पार्टी के बैंक खातों को सील करने के सवाल पर सैैलजा ने कहा कि इस सरकार ने अपनी तानाशाही का एक और उदाहरण पेश करते हुए आयकर विभाग के मार्फत खाते सील कर जबरन राशि निकाली, ताकि पार्टी आर्थिक रूप से कमजोर हो जाए। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव हमेशा जनता ने लड़ा है और इस बार भी जनता पार्टी के साथ तन-मन-धन से है। चुनाव लडऩे के सवाल पर सैैलजा ने कहा कि टिकट वितरण का फैसला हाईकमान करेगा और जो आदेश उन्हें मिलेंगे, उसी के अनुरूप वे चुनाव लड़ेंगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, नवीन केडिया, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा, राजेश चाडीवाल, संतोष बैनीवाल, लाल बहादुर खोवाल, रतन गेदर, लाधू राम पुनिया, जगा बराड, बलविंद्र नेहरा, कर्मजीत कौर, मलकीत रंधावा, करनैल सिंह, राम सिंह, हरपाल बुरा, भोला सिंह, बलवीर खोसा, सतपाल मेहता, छोटू राम सहारण, जगदीश कंबोज, हरविंद्र कंबोज, खेता राम, तेजभान पटवारी, कुणाल खोड, सुरजीत भावदीन, दलीप नेजिया, मांगे राम सरपंच, सुभाष सरपंच, रघुबीर कड़वासरा, बूटा सिंह, राजन मेहता, राम निवास राडा, भूपिंद्र गंगवा, मंगत लालवास, गुरमेल चेयरमैन, आरसी लिंबा, संगीत शर्मा, प्रेम शर्मा, कुलवंत बैनीवाल, बलवीर बैनीवाल, दीपक बैनीवाल, उग्रसैन बैनीवाल, सुमित गोदारा, भीम लाखलान, सचदेव, रामकुमार खैरेकां, दुर्गा सिंह, परमजीत कौर, हरीश सोनी, राजा नेहरा, गुरचरण सिंह, गुरभेज सरपंच, रवनीत बडैच, तजिंद्र सिंह, परिक्षित चाडीवाल, ओम प्रकाश डाबर, दया राम, अनिल बिश्रोई, बंशी लाल, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, तेजा राम नंबरदार, नरेश शीला, भजन गुडिया, कृष्ण केहरवाला, बलवीर शर्मा, धर्मपाल खोखर, मास्टर हरी सिंह, दानादास रायपुर, राम नारायण, सुखदेव, चंद सिंह, गोबिंदा सिंह, गुरमीत सिंह, नवीन मेहरा, फकीर चंद, विजय शर्मा, बृजलाल आदि उपस्थित थे।