Pal Pal India

कुमारी सैलजा गठबंधन सरकार पर भडक़ीं

बोलीं- सत्ता के लालच में गिद्ध बन गई सरकार 
 
कुमारी सैलजा गठबंधन सरकार पर भडक़ीं

सिरसा, 31 अगस्त। विरोध प्रदर्शन के दौरान आशा वर्कर पारुल की मौत हो जाने पर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरा है।

छतीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का कहना है कि प्रदेश के लिए बेहद दुखद एवं शर्मनाक खबर, पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। क्रोध और संवेदना से मन भरा हुआ है। हरियाणा सरकार सत्ता के लालच में गिद्ध बिन चुकी है। दो बच्चे, मां की ममता से हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए।

रक्षाबंधन के दिन एक भाई की कलाई हमेशा-हमेशा के लिए सूनी हो गई। आशा वर्करों का आंदोलन हफ्तों चला, लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली। हरियाणा सरकार ने महिलाओं पर बल प्रयोग किया, धक्का मुक्की हुई, गिरफ्तारी की गई। आशा वर्करों से बात करके प्रदेश सरकार उनकी समस्या का समाधान निकालती तो आज आशा वर्कर पारुल हमारे बीच होती।