Pal Pal India

कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट किया किया नामांकन पत्र दाखिल

कहा- जाति और धर्म के नाम पर देश को कोई बांट नहीं सकता 
 
  कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट किया किया  नामांकन पत्र दाखिल
  सिरसा, 01 मई। पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव  कुमारी सैलजा ने बुधवार को सिरसा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वे गोल डिग्गी चौक स्थित कांगे्रस भवन से वरिष्ठ कांगे्रस नेताओं और समर्थकों-कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ वे लघु सचिवालय पहुंची। जहां पर  रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कुमारी सैलजा के काफिले में शामिल होकर अपना उत्साह दिखाया। इससे पहले दो आजाद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा हुआ है। अब 6 मई तक कई और नामांकन भरे जाएंगे। बीजेपी, जजपा, इनलो व बसपा के प्रत्याशियों ने अब तक अपना नामांकन नहीं भरा है। पार्टियों की तरफ से नामांकन भरने वालों में कुमारी सैलजा ने पहला नामांकन भरा है। इस अवसर पर सिरसा के अलावा फतेहाबाद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
 कुमारी सैलजा सबसे पहले कांगे्रस भवन में पहुंची जहां पर उनके कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे। कांगे्रस भवन के सभी ओर और सभी मार्गो पर वाहनों की कतारें लगी हुई थी। जहां से काफिल के साथ वे लघुसचिवालय पहुंची और अपना नामाकंन पत्र दाखिल करवाया। कांगे्रस भवन से लघुसचिवालय तक सडक़ों के दोनों और उनके समर्थक खड़े हुए थे उनका स्वागत किया तो सैलजा ने भी हाथ जोडक़र उनका अभिवादन किया। नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद  कुमारी सैलजा जिला कोर्ट में पहुंची जहां पर वकीलों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इसके लिए वकीलों के सहयोग की विशेष रूप से जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि चुनावों के बाद जब आपके बीच आऊं तो बतौर सांसद आऊं। आने वाला समय लोगों का हो इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत की विभिन्नताओं में एकता है। ऐसे में कोई जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का प्रयास करे तो देश बंट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मुझे सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों का पहले भी पूरा आशीर्वाद मिलता रहा है और इस बार भी मिल रहा है। कुमारी सैलजा ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि वकील लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते है और हम भी जो देश के हालात बने हुए है ऐसे में लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वकीलों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है, आजादी के बाद भी वकीलों ने राजनीति में आ कर भी सेवा की है। उन्होंने कहा कि हम वकीलों  से आग्रह करने आए हैं कि इस चुनाव में वे हमारा साथ दें। इससे पहले पूर्व मंत्री एवं तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने कहा कि आज जो देश में हो रहा है वो सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सिरसा निवासियों ने कुमारी सैलजा को पहले भी आशीर्वाद दिया है और अब भी मुझे उम्मीद है कि लोगों का पूरा आशीर्वाद कुमारी सैलजा को मिलेगा। जितना मांगा उससे अधिक दिया है। आने वाला समय कुमारी सैलजा का है। इस दौरान कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, विधायक अमित सिहाग, विधायक  शीशपाल केहरवाला आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वीरभान मेहता, संदीप नेहरा, नवीन केडिया, राज कुमार शर्मा, अमीर चावला, संतोष बैनीवाल, एडवोकेट संदीप नेहरा, राजेश चाडीवाल, एडवोकेट सुरेंद्र बांसल, सुरेश कस्वां आदि उपस्थित थे।