Pal Pal India

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई

 
 हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए लॉबिंग तेज
 
  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई
चंडीगढ़, 17 जून  हरियाणा में रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। भाजपा ने इस सीट से अभी किसी प्रत्याशी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। सोमवार को भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई। उसके बाद सूबे के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
हरियाणा में कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। इस सीट पर पहले दीपेंद्र हुड्डा राज्य सभा के सदस्य थे। दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद यह सीट रिक्त हुई है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के अनुसार अब यह सीट भाजपा के खाते में जाएगी।
भाजपा में राज्य सभा सदस्य बनने के कई दावेदार हैं। सबसे पहले कुलदीप बिश्नोई का नाम आगे आया है। कुलदीप बिश्नोई लोकसभा चुनाव के दौरान हिसार सीट से प्रबल दावेदार थे। भाजपा ने उनकी बजाय इस सीट से रणजीत चौटाला को चुनाव मैदान में उतार दिया था। रणजीत चौटाला को टिकट मिलने से कुलदीप बिश्नोई तथा उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई लगातार नाराज चल रहे हैं।
अब राज्यसभा चुनाव का बिगुल बजते ही कुलदीप बिश्नोई सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने अपनी पत्नी एवं पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।




चर्चा है कि राजस्थान में भाजपा के समर्थन में चलाए गए अभियान तथा लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण में हुई अनदेखी का हवाला देते हुए कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा के लिए अपनी दावेदार पेश की है। इस बैठक के बाद कुलदीप बिश्नोई ने मुलाकात की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘ऐतिहासिक फैसलों से जिसने देश को दी नई धार, ऐसा है जुबान के धनी अमित शाह जी का किरदार।’’



कुलदीप ने आगे लिखा कि आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह से आज आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव सहित कई अहम विषयों पर विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। चुनावी राजनीति के आकलन में अमित शाह का आकलन बेज़ोड़ है।