Pal Pal India

कांग्रेस को झटका: किरण चौधरी भाजपा में शामिल

 
  कांग्रेस को झटका: किरण चौधरी भाजपा में शामिल
 नई दिल्ली 19 जून। हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी ने बुधवार को दिल्ली जाकर भाजपा जॉइन कर ली। हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी ने भाजपा नेताओं के साथ उनका स्वागत किया।
इस मौके केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा- मेरा परिचय बहन किरण जी से उस समय से है जब हम बंसीलाल जी के साथ मिलकर काम करते थे। उनका शरीर कांग्रेस में रहा होगा, लेकिन मन इनका हमेशा बीजेपी में रहा है। सीएम नायब सैनी ने कहा- मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते भी किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का स्वागत करता हूं। एक विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश और पार्टी के मुखिया के नाते किरण और श्रुति चौधरी को बीजेपी में परिवार के नाते मिलाकर हरियाणा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
श्रुति चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भाजपा में आई हूं। मनोहर लाल खट्टर ने सीएम रहते चौधरी बंसीलाल की तरह हरियाणा में ईमानदारी से सरकार चलाई। किरण चौधरी ने कहा- मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हूं। बहुत मेहनत से मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया। मगर, सालों से मैं देख रही हूं कि हरियाणा के अंदर पार्टी एक व्यक्ति सेंट्रिक बन गई है। जो चाहते ही नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े, वह उन नीतियों पर चलते हैं।
आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस का आगे बढ़ावा नहीं हो सकता। उनके चक्कर में बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी। वह किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनका लगता है कि कोई बराबर का आने वाला है तो उसे खत्म कर देते हैं। किरण चौधरी ने यहां पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा।
उनके जरिए जाट समाज में पैठ बनाने के भाजपा की प्लानिंग के सवाल पर किरण ने कहा- हम चौधरी बंसीलाल के परिवार से हैं। हमने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की। अब तो मैं भगवा रंग में रंग गई। ये पहले चौधरी बंसीलाल का भी हुआ करता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल जी ने बंसीलाल जी के साथ काम किया हुआ है। इन्होंने जनता के हित के लिए काम किया है।
बता दें कि किरण चौधरी और श्रुति ने बीती शाम (18 जून) को कांग्रेस छोड़ी। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को इस्तीफा भेजा। जिसमें किरण ने लिखा कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं। मुझे बेइज्जत किया गया। खत्म करने की साजिशें रची गईं। किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी। किरण चौधरी को भाजपा हरियाणा से राज्यसभा भेज सकती है। श्रुति चौधरी को तोशाम से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटें जीती थी। इसके अलावा 90 विधानसभा में से 46 पर कांग्रेस और 44 भाजपा जीती थी। ऐसे में 3 महीने बाद विस चुनाव में कांग्रेस के लिए माहौल अच्छा माना जा रहा था लेकिन अब पूर्व सीएम बंसीलाल परिवार का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हूं: किरण
किरण चौधरी ने कहा- मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हूं। बहुत मेहनत से मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया। लेकिन वर्षों से मैं देख रही हूं कि हरियाणा के अंदर पार्टी एक व्यक्ति सेंट्रिक बन गई है। जो चाहते ही नहीं कि कांग्रेस आगे बढे, वह उन नीतियों पर चलते हैं। आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस का आगे बढ़ावा नहीं हो सकता। उनके चक्कर में बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी। वह किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनका लगता है कि कोई बराबर का आने वाला है तो उसे खत्म कर देते हैं। किरण चौधरी ने कहा- अलग से एक प्रोग्राम करेंगे ये सदस्यता ग्रहण नहीं, बल्कि बीजेपी को मजबूत करने का होगा। आज से हमारा काम शुरू हो गया है। बहुत ईमानदारी के साथ हम ग्रास रूट वर्कर के साथ बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे। जहां भी चाहे राजस्थान, यूपी हो या फिर कोई अन्य जगह हम हर जगह मजबूत करेंगे। किरण चौधरी ने कहा-20 साल पहले हमने हविपा का कांग्रेस में विलय कराया था। आज उसी हाथ वाले झंडे को छोडक़र आज भाजपा का झंडा लेकर जाएंगे और अंतिम क्षण तक हमने वो काम करते दिखाना है, जो मान सम्मान इन्होंने जो हमें दिया उस सम्मान के रूप में भारी बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी का परचम फहराएंगे। किरण चौधरी ने कहा कि- आज ये फैसला इसलिए मैंने लिया हमारा ये जो नेतृत्व बैठा इनसे और प्रधानमंत्री जिन्होंने विकसित भारत का एक संकल्प रखा है। विकसित भारत का जो संकल्प 2047 तक रखा ये आने वाले समय में विश्व में सबसे आगे बढक़र चमकेगा। प्रधानमंत्री ने जो जनहित ही नहीं, देश हित के कारण जो काम किए आज जो तीसरी बार तो अपने आप में एक इतिहास है। तीसरी बार दिल्ली में उनकी सरकार बनी है। इसी तरह से हमारे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के साथ मैंने इनके साथ बहुत काम किया है। हमारे बीच काफी तल्खियां होती थी। लेकिन इतनी शालीनता मेरी प्रेरणा है। इन्होंने जो हरियाणा के अंदर काम करा। पहले तो ये बात मैं कह नहीं सकती थी, लेकिन कहते हुए संकोच नहीं हो रहा। बहुत ही ईमानदार और कर्मठ नेता बहुत कम होते है। खर्ची-पर्ची वाला सिस्टम मनोहर लाल ने खत्म किया, ये सराहनीय है। आज हमारा युवा सब कुछ देख रहा है। मैं इसके लिए मनोहर लाल जी का स्वागत करती हूं। श्रुति चौधरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- आज अपने परिवार जैसे कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हमारा वादा है कि हरियाणा व क्षेत्रवासियों के विकास के लिए हम नई ऊर्जा व नई सोच के साथ जनसेवा व जनसंघर्ष को नई गति प्रदान करेंगे
सीएम सैनी बोले- हरियाणा में भाजपा मजबूत होगी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा-आज पार्टी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और राजनीति में जिनका पूरा जीवन और परिवार का पूरा जीवन कांग्रेस को मजबूत करने में लगा है, शामिल हुई है। मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते भी किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का स्वागत करता हूं। एक विश्वास दिलाता हूं प्रदेश के मुखिया के नाते और पार्टी के मुखिया के नाते भी किरण और श्रुति चौधरी को बीजेपी में परिवार के नाते मिलकर हरियाणा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। सम्मान बढ़ाने के लिए बीजेपी पूर्ण रूप से क्योंकि आपके परिवार का जो अनुभव से बीजेपी और मजबूत होगी। आज आप पूरे परिवार के साथ बीजेपी में शामिल हुए है, उसके लिए आपका स्वागत और धन्यवाद करता हूं।
बॉक्स
हरियाणा में 3 लाल के परिवार अब एक पार्टी में:
हरियाणा की राजनीति में लालों के नाम से मशहूर चौधरी देवीलाल, चौधरी बंसीलाल और चौधरी भजनलाल किसी जमाने में आपस में राजनीतिक धुर विरोधी रहे, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा कि तीनों के परिवार अब एक ही पार्टी के बैनर के नीचे राजनीति कर रहे हैं। तीनों ने अलग-अलग पार्टियां भी बनाई, लेकिन देवीलाल की बनाई पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल को छोडक़र बंसीलाल की हविपा और भजनलाल की हजकां का पहले ही विलय हो चुका है। तीनों ही हरियाणा के कद्दावर नेता के साथ कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में बड़े मंत्रालयों को संभाल चुके हैँ।