Pal Pal India

लावारिस पशुओं को लेकर केडिया ने की सरकार की खिंचाई

 
लावारिस पशुओं को लेकर केडिया ने की सरकार की खिंचाई

सिरसा, 1 मार्च। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लावारिस गौवंश की समस्या को लेकर सरकार की खिंचाई की है। 


यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि दूसरे प्रदेशों की सीमाओं से हरियाणा में आने वाले पशुओं के कारण किसान बेहद परेशान हैं। इतना ही नहीं बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं में भी पशु बहुत बड़ा कारण बनते हैं। प्रदेश में लगभग 600 गौशालाओं में साढ़े चार लाख के करीब गौवंश है। सभी गौशालाएं भरी हुई हैं। इसके साथ ही सडक़ों पर गौवंश की दुर्गति हो रही है। केडिया ने कहा कि पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने विधानसभा में कहा था कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सरकार चिंतित है और किसी भी गौवंश को बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। 


हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को दी जाने वाली 40 करोड़ की सहायता को बढ़ाकर 400 करोड़ तो कर दी है लेकिन इसका प्रबंध कैसे किया होगा इस बारे में कोई रोडमैप नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को गौशालाओं को शक्तियां देनी होंगी, नई गौशालाओं का निर्माण करना होगा और पशुओं को टैगिंग करवानी पड़ेगी ताकि इनकी संख्या का सही आकलन हो सके और इनका प्रबंध किया जा सके। 


नवीन केडिया ने कहा कि पशुओं की वजह से होने वाले सडक़ हादसों से पुलिस विभाग भी परेशान है। पुलिस ने हाल ही में आवारा पशुओं का सर्वे किया जिसमें इनकी संख्या करीब 50 हजार है। आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों में पुलिस की कागजी कार्रवाई में एनर्जी लगती है और पैसा भी खर्च होता है। अगर सरकार सही व्यवस्था कर दे तो सडक़ हादसों में कमी आ सकती है और लोगों को गलियों व बाजारों में स्वच्छता का माहौल मिल सकता है।