Pal Pal India

केडिया ने की सीएम अनाउंसमेंट पूरी करने की मांग

कांग्रेस की सरकारों ने किया घोषणाओं पर तत्काल अमल: केडिया 
 
केडिया ने की सीएम अनाउंसमेंट पूरी करने की मांग 
सिरसा, 22 मई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि नवीन केडिया ने प्रदेश सरकार से मुख्यमंत्री की घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। यहां जारी एक बयान में नवीन केडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न हलकों में की गई विकास घोषणाओं को प्रशासन द्वारा गंभीरता से न लिए जाने के चलते विकास कार्य अटके रहते हैं। 
उन्होंने कहा कि विभिन्न विधानसभा हलकों में मुख्यमंत्री द्वारा विकास की घोषणाओं का पूरा न होना संबंधित इलाके के लोगों का अपमान माना जाता है। ऐसी अनेक घोषणाएं हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अकेले सिरसा में ही मुख्यमंत्री की कई घोषणाएं हैं जिन पर कोई काम नहीं किया जा रहा। कुछ समय बाद चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी तो तमाम प्रोजेक्ट्स पर काम रुक जाएगा। 
कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां जहां कांग्रेस पार्टी की सरकारें काम कर रही हैं, वहां घोषणाओं पर तत्काल अमल किया जा रहा है। केंद्र में बीजेपी की सत्ता होने के बावजूद राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया है। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी घोषणा के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में जो पांच बड़ी घोषणाएं की थीं, वह कैबिनेट बनते ही लागू कर दी गई। 
केडिया ने कहा कि घोषणाएं करना अलग बात है और घोषणाओं पर अमल अलग बात है। घोषणाएं इच्छाशक्ति से पूरी की जाती हैं। इलाके की जरूरतों के हिसाब से घोषणाएं होती हैं और उन्हें पूर्ण करना सरकार का दायित्व है। जो सरकार अपने दायित्व से मुंह मोड़ती हो, ऐसी सरकार जनता के बीच अपनी अच्छी छवि नहीं बना सकती। 
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने, मेडीकल कॉलेज बनाने, नशामुक्त हलका करने, सडक़ों का निर्माण, पार्किंग की सुविधा, बिजली की तारों को सुचारू ढंग से लगाने सहित अनेक घोषणाएं अभी तक धूल फांक रही हैं, उन्हें तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए।