करनाल नहीं रहेगा सीएम सिटी, लाडवा से चुनाव लड़ेंगे नायब सैनी
भाजपा अध्यक्ष बड़ौली नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Aug 30, 2024, 21:30 IST
दो दिन बाद आएगी भाजपा की पहली सूची
चंडीगढ़, 30 अगस्त हरियाणा का जिला करनाल अब सीएम सिटी नहीं रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल की बजाए लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश में तीसरी बार अगर भाजपा की सरकार बनती है तो लाडवा सीएम सिटी कहलाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ऐलान किया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुरुवार की रात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक में हाईकमान ने बड़ौली को यह निर्देश दिए। जिसके बाद आज उन्होंने इस संबंध में ऐलान कर दिया। भाजपा एक सितंबर को जींद में रैली करने जा रही है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इस रैली के बाद पहली सूची जारी की जाएगी।
शुक्रवार को जारी होने वाली सूची को दो दिन के लिए रोक लिया गया है। प्रदेश की तीन दर्जन से अधिक सीटों पर तीन से अधिक प्रबल दावेदार होने के कारण प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। सूत्रों के अनुसार यदि पार्टी प्रत्याशियों की सूची जल्दी जारी हो गई तो जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वह दूसरे दलों के साथ मिलकर भितरघात कर सकते हैं। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से भाजपा की सूची जारी करने में देरी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं से कहा है कि वे 25 से 40 विधानसभा सीटों पर मंथन करने के बाद अपनी तरफ से सिंगल नाम का पैनल बनाकर लाएं, ताकि केंद्रीय चुनाव समिति को मजबूत उम्मीदवार तय करने में आसानी हो सके। केंद्रीय चुनाव समिति ने हालांकि मोदी, शाह और जेपी नड्डा को यह अधिकार दिया है कि वे 40 विधानसभा सीटों पर अपने हिसाब से उम्मीदवारों का चयन कर लें, लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी ने हरियाणा के नेताओं से इन सभी सीटों पर उनकी रिपोर्ट मांगी है। मोहन लाल बडौली ने कहा है कि वे राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे। आज सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और फिर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इसके बाद धर्मेद्र प्रधान के आवास पर छोटी टोली की बैठक चली, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रभारी डा. सतीश पुनिया, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और प्रांतीय संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा शामिल हुए। छोटी टोली ने राज्य की 25 से 40 उन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की, जिन पर दो से तीन दावेदार बने हुए हैं। छोटी टोली में उन 15 विधानसभा सीटों पर भी चर्चा हुई, जिन पर केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे दौर की प्रमुख नेताओं की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाई जा चुकी है। छोटी टोली शनिवार को भी इन सीटों पर मंथन करेगी और इसी दिन रात तक केंद्रीय चुनाव समिति के पास फाइनल पैनल भेज दिए जाएंगे, जिनका केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सर्वे रिपोर्ट से मिलान होगा।
शुक्रवार को जारी होने वाली सूची को दो दिन के लिए रोक लिया गया है। प्रदेश की तीन दर्जन से अधिक सीटों पर तीन से अधिक प्रबल दावेदार होने के कारण प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। सूत्रों के अनुसार यदि पार्टी प्रत्याशियों की सूची जल्दी जारी हो गई तो जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वह दूसरे दलों के साथ मिलकर भितरघात कर सकते हैं। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से भाजपा की सूची जारी करने में देरी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं से कहा है कि वे 25 से 40 विधानसभा सीटों पर मंथन करने के बाद अपनी तरफ से सिंगल नाम का पैनल बनाकर लाएं, ताकि केंद्रीय चुनाव समिति को मजबूत उम्मीदवार तय करने में आसानी हो सके। केंद्रीय चुनाव समिति ने हालांकि मोदी, शाह और जेपी नड्डा को यह अधिकार दिया है कि वे 40 विधानसभा सीटों पर अपने हिसाब से उम्मीदवारों का चयन कर लें, लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी ने हरियाणा के नेताओं से इन सभी सीटों पर उनकी रिपोर्ट मांगी है। मोहन लाल बडौली ने कहा है कि वे राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे। आज सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और फिर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इसके बाद धर्मेद्र प्रधान के आवास पर छोटी टोली की बैठक चली, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रभारी डा. सतीश पुनिया, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और प्रांतीय संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा शामिल हुए। छोटी टोली ने राज्य की 25 से 40 उन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की, जिन पर दो से तीन दावेदार बने हुए हैं। छोटी टोली में उन 15 विधानसभा सीटों पर भी चर्चा हुई, जिन पर केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे दौर की प्रमुख नेताओं की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाई जा चुकी है। छोटी टोली शनिवार को भी इन सीटों पर मंथन करेगी और इसी दिन रात तक केंद्रीय चुनाव समिति के पास फाइनल पैनल भेज दिए जाएंगे, जिनका केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सर्वे रिपोर्ट से मिलान होगा।