जेजेपी का आप के साथ अभी कोई गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला
Updated: Aug 22, 2024, 20:40 IST
जींद , 22 अगस्त । पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा सीट पर कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा। क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने से डर रहे हैं। उनकी भाजपा के सांठ-गांठ है। कांग्रेस के पास 30 विधायक थे और जेजेपी के पास तीन ही विधायक है। वह फार्म नहीं भर सकते लेकिन पहले ही ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस राज्यसभा में उम्मीदवार उतारे तो वह साथ देंगे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं। उनको जेल जाने का डर साफ दिख रहा है। इसी घबराहट के चलते उन्होंने राज्यसभा में उम्मीदवार नहीं उतारा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस बार भी विधानसभा का ताला जजपा की चाबी खोलेगी। अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ किसी तरह के कोई गठबंधन नहीं है। वैसे भी आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ है तो जजपा के साथ कैसे होगा। उन्होंने विधायक रामकरण काला समेत दूसरे विधायकों के जजपा छोड़ कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनावों में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण हो गए हैं। वहीं कुछ विधायक लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के पक्ष में रैलियां कर रहे थे तो अब शामिल हो गए।
विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक तारीख से पहले पीएसी की बैठक बुला कर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी। उधर, वीरवार को पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के गिले शिकवों को दूर करते हुए चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस बार भी विधानसभा का ताला जजपा की चाबी खोलेगी। अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ किसी तरह के कोई गठबंधन नहीं है। वैसे भी आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ है तो जजपा के साथ कैसे होगा। उन्होंने विधायक रामकरण काला समेत दूसरे विधायकों के जजपा छोड़ कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनावों में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण हो गए हैं। वहीं कुछ विधायक लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के पक्ष में रैलियां कर रहे थे तो अब शामिल हो गए।
विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक तारीख से पहले पीएसी की बैठक बुला कर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी। उधर, वीरवार को पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के गिले शिकवों को दूर करते हुए चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया।