Pal Pal India

जींद के एसडीएम को न्यूजीलैंड घुमाने का झांसा देकर ठगे 81 हजार

 
जींद के एसडीएम को न्यूजीलैंड घुमाने का झांसा देकर ठगे 81 हजार
जींद, 30 अगस्त। जींद में एसडीएम पंकज आईएएस को न्यूजीलैंड में घूमाने का हवाला देकर फरीदाबाद के एक ट्रैवल एजेंट ने दो लाख 81 हजार रुपए हड़प लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बुधवार को एसडीएम पंकज की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में जींद की डीसी कॉलोनी में रहने वाले एसडीएम पंकज ने बताया कि फरीदाबाद निवासी लवीश जैन ट्रैवल एजेंट का काम करता है। रिमी ट्रैवल के माध्यम से वह हवाई टिकट बुक भी करवाता है। लवीश जैन ने उससे न्यूजीलैंड की यात्रा के लिए खाते में दो लाख 81 हजार रुपए डलवा लिए और जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी कर यात्रा पर भेजने की बात कही।

काफी समय बीत जाने के बाद भी लवीश जैन ने न तो हवाई टिकट उपलब्ध करवाई और न ही दूसरे कागज दिए जिससे पता चल सके कि उसकी टिकट बुक हुई है या नहीं। उसने लवीश के एक्सिस बैंक खाते में उसके पिता कमल जैन के खाते में पैसे ऑनलाइन भेजे थे,जिसकी ट्रांजक्शन उसके पास उपलब्ध है। पंकज ने कहा कि लवीश जैन ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईएएस पंकज की शिकायत पर लवीश जैन उसके पिता कमल जैन और मां रामा जैन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।