Pal Pal India

जनवादी महिला समिति ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

महिला पहलवानों व जूनियर कोच को इंसाफ दिलाने की मांग 
 
जनवादी महिला समिति ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन​​​​​​​ 
सिरसा, 19 मई। जनवादी महिला समिति, सिरसा व सीआईटीयू सिरसा द्वारा जंतर मंतर, दिल्ली मे धरनारत महिला पहलवानों व हरियाणा की जूनियर कोच को इंसाफ दिलाने हेतु उपायुक्त, सिरसा के माध्यम से राष्ट्रपति को रेखा, नीलम,  बलबीर कौर, मलूक सिंह द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि दिल्ली जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के धरने को 26 दिन हो गए हैं लेकिन उनकी आवाज भाजपा सरकार सुन नहीं रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है लेकिन वे आज अपने साथ हुए उत्पीडऩ के खिलाफ न्याय के लिए सडक़ों पर हैं। 
उनको अपने उत्पीडक़ के खिलाफ एफआईआर तक करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा है। उनके प्रति पुलिस व प्रशासन का रवैया उदासीन दिखता है क्योंकि उत्पीडक़ अभी भी खुलेआम घूम रहा है और मीडिया में पीडि़त महिला पहलवानों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहा है।
हरियाणा में जूनियर कोच यौन उत्पीडऩ मामले के आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह सही नहीं है। हमारे लोकतंत्र की नींव न्यायपूर्ण व्यवस्था पर टिकी हुई है जिसमें हर इंसान के लिए इंसाफ का वादा निहित है। इन बेटियों के साथ भी इंसाफ होना चाहिए। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि राष्ट्रपति इस मामले में दखल दें और देश की बेटियों के इंसाफ के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम जरूर उठाएं। 
मांग की गई कि यौन हिंसा आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री संदीप सिंह को तुरंत मंत्रिमंडल व हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाते हुए गिरफ्तार किया जाए, खेल संबंधी संस्थाओं की लोकतांत्रिक एवं जवाबदेह कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाए, खिलाड़ी लड़कियों के लिए खेल का स्वस्थ, सुरक्षित और प्रोत्साहन का वातावरण निर्मित हो। खेल संघों व सभी कार्यस्थलों पर कानून अनुसार यौन हिंसा विरोधी कमेटियां गठित की जाएं।