Pal Pal India

सर्वसमाज के हितों को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी जननायक चौधरी देवीलाल ने: अभय चौटाला

 
 सर्वसमाज के हितों को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी जननायक चौधरी देवीलाल ने: अभय चौटाला
 सिरसा 27 दिसंबर।  इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने सदैव किसान, कमेरे, गरीब, नौजवान सहित सभी वर्गों के हितों को प्राथमिकता देते हुए सर्वोच्च रखा और हमेशा उनके लिए कार्य किया। यही वजह है कि पूरे देश की राजनीति में उनका एक अलग नाम व अलग छवि है। वे शनिवार को जिले के गांव पन्नीवाला मोटा में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के न केवल कर्जे माफ किए बल्कि उनकी फसलों के उचित भाव दिलवाए। साथ ही प्रदेश में हरिजनों के लिए गांव गांव चौपालों का निर्माण करवाकर उन्हें सामाजिक रूप से लाभान्वित किया। वृद्धों के लिए पेंशन का प्रावधान व घुमंतु जाति के बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्हें प्रतिदिन स्कूल जाने पर एक रुपया देने, किसानों के खेतों से मंडियों तक फसल ले जाने वाले ट्रेक्टरों को व्यवसायिक वाहनों की श्रेणी से हटवाकर उन्हें गड्डा घोषित करने सहित अनेकानेक ऐसी कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया कि समाज का हर वर्ग उससे लाभान्वित हुआ। उन्होंने कभी भी राजनीतिक पदों का लालच नहीं किया और इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकराकर बतौर उपप्रधानमंत्री रहते हुए देशवासियों की सेवा की। वे कहा करते थे राजनीति जनसेवा का सबसे सशक्त माध्यम होता है। इसी सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने पांच बार प्रदेश की सेवा की बागड़ोर संभाली और चौधरी देवीलाल की नीतियों व सिद्धांतों को आगे बढ़ाया। उन्हीं के नक्शेकदम पर आज भी पूरी पार्टी शोषित समाज के सशक्तिकरण व प्रदेश के विकास के उद्देश्य को लेकर सडक़ से विधानसभा तक संघर्षरत है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने इनेलो शासनकाल के दौरान प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों को भी गिनवाया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने भी ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल जैसी शख्सियतों से मूल्य, सिद्धांतों जैसे गुणों को आत्मसात करने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से इनेलो की कल्याणकारी नीतियों को प्रचारित करने व उनसे जुडऩे का भी आह्वान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप बेनीवाल, हरमीत सिंह पंडोरीवाला, इंद्रपाल सहारण, गंगाराम ढाका, मंदर सिंह, जेपी कंग, बनवारी पंडित, इंद्रपाल कसवां, योगेश सहारण, हरिराम, हरिराम ओढ, अनिल कसवां व रामकुमार डूडी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।