Pal Pal India

चरखी दादरी में 98 एकड़ जमीन पर बनेगी जेल

जींद और रानियां में वाटर वक्र्स का निर्माण किया जाएगा 
 
चरखी दादरी में 98 एकड़ जमीन पर बनेगी जेल  

चंडीगढ़, 05 सितंबर। हरियाणा प्रदेश के चरखी दादरी जिले में नई जेल का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने चरखी दादरी में जिला जेल निर्माण के लिए भैरवी गांव में 98 एकड़ जमीन खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हरियाणा की दिल्ली व उत्तर प्रदेश से और अच्छा संपर्क होगा। फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा रोड से मुजेसर तक रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर रेलवे अंडरब्रिज बनाने को 1 एकड़ जमीन सरकार ने खरीदी है।

इसके अलावा हिसार में बास टाउन में बने वाटर वक्र्स को अपग्रेड करने का काम भी तेजी से होगा। इसके लिए एसटीपी बनाने के लिए 5.12 एकड़ जगह खरीदने की सरकार ने मंजूरी दी है।
जींद व रानियां में वॉटर वक्र्स का निर्माण होगा
बैठक में जींद में बरोदी, झांजकलां में नहर आधारित वाटर सप्लाई योजना के निर्माण के लिए 5.39 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई। इस वॉटर वक्र्स की क्षमता 6 एलएलडी होगी। इसके अलावा, सिरसा जिले के रानियां गांव में भी वॉटर वक्र्स के लिए लगभग 35 एकड़ भूमि की खरीद को स्वीकृति दी गई। हिसार जिला में ओपी जिंदल नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी के विस्तार के लिए 4 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई है।

पॉवर लैंड परचेज कमेटी को मंजूरी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी बैठक में 5 जिलों चरखी दादरी, फरीदाबाद, हिसार, जींद और सिरसा में 6 परियोजनाओं के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल के जरिए 148 एकड़ भूमि खरीद को मंजूरी दी। इस पर करीब 96 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

एक महीने में करेंगे रजिस्ट्री
सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित उपायुक्त के साथ एचपीएलपीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि एक माह में इन जमीनों की रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें व भूमि खरीदने के बाद प्रस्तावित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करवाया जाए।