Pal Pal India

गांव शादीपुरा के जयप्रकाश समाज कल्याण विभाग के रिकार्ड में मृत, फैमिली आईडी में जिंदा

 
 गांव शादीपुरा के जयप्रकाश समाज कल्याण विभाग के रिकार्ड में मृत, फैमिली आईडी में जिंदा
जींद, 10 जुलाई  लघु सचिवालय के स्थानीय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 42 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए सौंप दिया गया।
बुधवार काे उपायुक्त ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों का जितनी जल्दी हो सके समाधान करें। सरकार द्वारा समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक सभी उपमंडल स्तर पर 5329 समस्याओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें से अधिकारियों द्वारा 4094 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाएगा।
समाधान शिविर में उपायुक्त के समक्ष बुधवार को गांव शादीपुरा निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उसे कई महीनों से बुढ़ापा पेंशन नही मिल रही है। समाज कल्याण विभाग से पता करने पर पाया कि उसे मृतक दर्शाया गया है। जबकि फैमिली आईडी में वह जीवित दर्शाया गया है। उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग को जल्द से जल्द त्रुटि ठीक कर उसकी पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए। गांव जुलानी निवासी रामरती देवी ने अपनी समस्या में बताया कि कुछ समय पहले उसके घर के पास सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन सड़क का झुकाव घर की तरफ होने के कारण पानी घर के सामने इक_ा हो जाता है जिसके कारण उसके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।