Pal Pal India

बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ संस्कार होने बहुत जरूरी है: बंडारू दत्तात्रेय

 
 बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ संस्कार होने बहुत जरूरी है:   बंडारू दत्तात्रेय
सिवानी, 5 फरवरी। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार बहुत जरूरी हैं। बच्चों में संस्कार स्कूली शिक्षा के दौरान ही लाए जाते हैं। संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। सभ्य और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी का शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देना है बल्कि उनको एक अच्छा इंसान भी बनाना है। राज्यपाल दत्तात्रेय सोमवार को सिवानी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के 12 वें वार्षिक उत्सव एवम पारितोषिक वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में स्कूल के 150 से अधिक होनहार बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के इंडोर खेल स्टेडियम का उद्घाटन भी किया। समारोह के दौरान राज्यपाल ने छोटे बच्चों को खूब दुलार के अपना आशीर्वाद दिया।  दत्तात्रेय ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है, ऐसे में बच्चों का स्वास्थ्य सही होना चाहिए। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे न केवल संस्कृति का आदान प्रदान होता है बल्कि बच्चों का बच्चों में आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है। बच्चों का स्वास्थ्य भी सही रहता है। उन्होंने युवाओं से कड़ी  मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करने को कहा। उन्होंने प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी  दलाल द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि मंत्री दलाल ने कृषि विभाग की जनहितकारी नीतियों की बदौलत आज प्रदेश का किसान खुशहाल हुआ है। हलके के गांव गिगनाऊ में कृषि की विभिन्न नई-नई तकनीकी से विकसित फल एवं सब्जियों का उत्पादन हो रहा है।  उन्होंने महाराजा अग्रसेन स्कूल के अध्यक्ष गोविंद राम बंसल सहित परिवार के सभी सदस्यों का आभार देता है कि वह बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं।  प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री   दलाल ने कहा कि आज लोहारू के रेतीले इलाकों में जो फसले लहरा रही हैं उसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल को जाता है जिन्होंने दिल खोलकर इस क्षेत्र के लिए किसानों के हित में नीतियां लगो कर परियोजनाओं को मंजूरी दी है उन्होंने कहा कि आने वाला समय इस इलाके के लिए और भी खुशहाली लेकर आएगा ।  भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि  राज्यपाल के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश निरंतर तरक्की पर है। समारोह के दौरान  भावपूर्ण कार्यक्रमों से बच्चों ने भावविभोर किया। समारोह में डीसी नरेश नरवाल, एसपी वरुण सिंगला, एसडीएम वीरेंद्र सिंह,डीएसपी जयभगवान, एक्सईएन संजय रंगा,डीएफओ सिकंदर सांगवान,संस्था के चेयरमैन गोविंद राम बंसल, विद्यालय प्रबंधक मोहित बंसल, मीनू बंसल, पूर्व चौयरमेन अनिल झाझडिया, मंडल प्रधान लाल सिंह बड़वा, रमेश पोपली,रमेश बड़वा,पवन टिकुराम,अमित लोहिया, मुकेश डालमिया,बाबूलाल जिंदल,राजेश केडिया,बलदेव मास्टर, नवीन सुरतपुरिया, रोहतास श्योराण,चौयरमेन उग्रसेन, राजकुमार जांगडा, सुशील केडिया,गजानंद अग्रवाल, संदीप गढवा, सुनील लाठर,सोनू मीठी,सुनील थेपड, संदीप बड़वा, रूलीराम ,भागीरथ जांगडा, ज्ञानी राम शर्मा,प्रविंदर मास्टर सहित  महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल का स्टाफ, अनेक कार्यकर्ता, अभिभावक मौजूद रहे।