Pal Pal India

छात्र क्रांति दिवस के रूप में मनेगा आईएसओ का पांचवां स्थापना दिवस: अर्जुन चौटाला

 बोले, छात्रसंघ के चुनावों पर भी होगी महत्ती चर्चा
 
 छात्र क्रांति दिवस के रूप में मनेगा आईएसओ का पांचवां स्थापना दिवस: अर्जुन चौटाला 
सिरसा12 फरवरी । छात्र संगठन आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला ने कहा कि आगामी 15
फरवरी को आईएसओ का 5वां स्थापना दिवस छात्र क्रांति दिवस के रूप में
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिसमें
मुख्य वक्ता इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला होंगे।
वे बीते रविवार देर शाम डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू
हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों छात्र
छात्राएं भाग लेंगे और इसी दिन अनेक सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए
जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्र क्रांति दिवस पर देविवि में ही रक्तदान
शिविर भी लगाया जाएगा। अर्जुन चौटाला ने कहा कि आईएसओ केवल छात्र संगठन
ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठन भी है जो समय समय पर पौधारोपण, रक्तदान,
यूनिवर्सिटी कैंपस की सफाई सहित अनेक जनकल्याण के कार्य भी करता है।
कोविड के समय में संगठन ने राशन वितरित किया वहीं युवाओं को नशे से बचाने
के लिए नशामुक्ति कार्यक्रम भी तेजी से चलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान
समय में सरकार ने शिक्षा का व्यवसायीकरण किया हुआ है जिसका असर छात्र व
उनके अभिभावकों की जेबों पर पड़ रहा है। सरकार निजी शिक्षण संस्थाओं को
बढ़ावा दे रही है जिसमें दाखिला लेने के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों को
ऋण लेना पड़ता है और उसे चुकाने की एवज में छात्र कई बार गलत कदम भी उठा
लेते हैं। आईएसओ अध्यक्ष ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली को फेल बताते हुए कहा
कि इसमें निर्धारित किया गया समेस्टर सिस्टम भी गलत है। उन्होंने कहा कि
कार्यक्रम में छात्रसंघ के चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा
कि उनका संगठन परोक्ष चुनावों का विरोध करता है। सरकार जानबूझकर परोक्ष
चुनाव करवाती है ताकि छात्रों की आवाज दबाई जा सके। इस दौरान अर्जुन
चौटाला ने कहा कि इनेलो की ओर से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में
युवाओं को भागेदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। किसान आंदोलन पर उन्होंने
कहा कि सरकार इस आंदोलन से घबराई हुई है और इसे दबाने के लिए ओच्छे
हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो पहले दिन से किसानों की
मांगों के समर्थन में थी और अब भी है। केंद्र को किसानों से बातचीत कर
उनकी समस्याओं को हल करना चाहिए। आईएसओ अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार
एमएसपी की गारंटी से मुकर गई है जो निंदनीय है। इस अवसर पर आईएसओ के
प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, मंदीप, बबल विर्क, साहिल रोज, स्वलेह
अजीज, इनेलो शहरी जिलाध्यक्ष गंगा राम बजाज व इनेलो के जिला प्रेस
प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे।