Pal Pal India

लोहा कारोबारी से मांगी दस लाख की चौथ,दी धमकी

 
  लोहा कारोबारी से मांगी दस लाख की चौथ,दी धमकी
जींद, 21 सितंबर  शहर थाना पुलिस ने लोहा कारोबारी से चौथ मांगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़त व्यक्ति का आरोप है कि अगर उसने राशि नही तो उसे जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोहा कारोबारी विशाल जिंदल ने बताया कि उसकी लोहे का कारोबार है। गत 16 सितंबर को उसके फोन कॉल आई।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम सोनू तिवारी बताया और दस लाख रुपये की चौथ मांगी। राशि ने देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। उस धमकी भरी कॉल को उसने गंभीरता से नही लिया। गत 20 सितंबर को फिर से उसके नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने चौथ राशि न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। कॉल करने वाले ने कहा कि दस लाख रुपये देगा या भूंडा काम करवाएगा। शहर थाना पुलिस ने कारोबारी विशाल की शिकायत पर आरोपित सोनू तिवारी के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार काे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।