Pal Pal India

आईपीएस सुसाइड केस : बड़ी बेटी के अमेरिका से आने के बाद ही पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया जाएगा

 -आईएएस पत्नी ने नहीं कराया पाेस्टमार्टम-आईएएस पत्नी जापान दौरा बीच में छोड़कर आईं
 
बड़ी बेटी के अमेरिका से आने के बाद ही पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया जाएगा
 -बेटी के अमेरिका से आने पर होगा संस्कार
चंडीगढ़, 8 अक्टूबर । चंडीगढ़ में आत्महत्या करने वाले हरियाणा के एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार का बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पूरण कुमार की आईएएस पत्नी जापान दौरा बीच में छोड़कर ही आज दोपहर चंडीगढ़ पहुंच गईं। पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार ने कहा कि गुरुवार को उनकी बड़ी बेटी अमेरिका से आ जाएगी। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया जाएगा।पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल में जापान गई हुईं थी। पति की आत्महत्या का समाचार मिलने के बाद वह दौरा स्थगित कर मंगलवार को ही वहां से रवाना हो गईं।
बुधवार को चंडीगढ़ आने के बाद अमनीत पी कुमार सेक्टर-24 स्थित अपने सरकारी आवास पर गईं। वहां हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, आईएएस अधिकारी जी अनुपमा समेत कई आईएएस व आईपीएस उनसे मिलने के लिए पहुंचे। मुख्य सचिव के साथ मुलाकात के बाद अमनीत पी कुमार सेक्टर-11 स्थित उस आवास में पहुंची जहां पूरण कुमार ने आत्महत्या की थी। इसके बाद वह सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंची, जहां पूरण कुमार का शव रखा गया है।
डाक्टरों से बातचीत के दौरान अमनीत पी कुमार आज पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनकी बड़ी बेटी अमेरिका से आ जाएगी। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जाता है कि मुख्य सचिव के साथ बैठक में अमनीत पी कुमार ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। मुख्य सचिव अभी मुख्यमंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुवार को चंडीगढ़ आएंगे।
दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस ने तथ्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। राजनीति दबाव के बावजूद अभी तक पूरण कुमार का सुसाइड नोट सार्वजनिक नहीं किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस इस बारे में अधिकारिक रूप से कुछ नहीं बोल रही है। अभी तक की जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुसार पूरण कुमार ने आठ पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें कई आला अधिकारियों का नाम है। उन्होंने इन अफसरों पर जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, एसीआर में गड़बड़ी, सरकारी आवास न मिलने और प्रशासनिक शिकायतों-मुकदमेबाजी के चलते परेशान करने की बात लिखी। डीजीपी स्तर के एक अधिकारी पर बेवजह नोटिस भेजकर परेशान करने का आरोप भी लगाया।
चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरण कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या करने से पहले यह नोट अपनी पत्नी और दाे अफसरों को भेजा था। पूरण कुमार ने घटनास्थल पर वसीयत भी छोड़ी। उन्होंने वसीयत में सारी संपत्ति अपनी पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम करने की बात लिखी है। वसीयत पर 6 अक्टूबर की डेट दर्ज है। सात अक्टूबर को खुद को गोली मारने से पहले यह वसीयत और कई पेज का सुसाइड नोट लिखकर पत्नी को भेजा था। जापान में मौजूद अमनीत पी. कुमार फोन पर सुसाइड नोट और वसीयत मिलने के बाद से लगातार अपने पति पूरन कुमार को कॉल कर रही थीं। उन्होंने 15 बार फोन किया मगर पूरन कुमार ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद अमनीत ने अपनी छोटी बेटी अमूल्या को कॉल करके तुरंत उनसे बात कराने को कहा। उस समय अमूल्या बाजार में थी। घर पहुंचते ही वह अपने पापा को देखने बेसमेंट में गई तो वहां सोफे पर पूरण कुमार का शव पड़ा था।