अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रौनक ने किया आत्महत्या का प्रयास

हिसार, 30 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय रेसलर रौनक गुलिया व उसके पति अंकित गुलिया के खिलाफ तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। इससे परेशान रौनक गुलिया ने हिसार में अपने घर पर कल शाम सुसाइड करने का प्रयास किया। उसने अपने हाथ की नस काट ली।
नस काटने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया। हालांकि उसकी वीडियो उसके कोच ने देख ली, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हिसार पुलिस ने रौनक के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।
51 लाख की ठगी के आरोप गलत
रौनक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह मेरी लास्ट वीडियो है। उसके खिलाफ एक न्यूज चल रही है। जेलर इसे उसके नाम से वायरल कर रहा है कि मैंने उससे 51 लाख रुपए ठग लिए। जबकि उस तारीख को मैं आउट ऑफ इंडिया थी। जिस कंपनी को बंद हुए सालभर से अधिक हुआ, उस कंपनी का नाम ले रहा है। मैं फरार नहीं हूं। मैं तो ट्रायल दे रही हूं।
कोई सबूत है तो गिरफ्तार करो
अंकित से उसका सट्टेबाजी व शराब का काम था। मैने कुछ नहीं किया। अब बर्दाश्त से बाहर है। मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो मुझे गिरफ्तार कर लो। मेरा नाम इस आदमी ने खराब किया है। यह ऊंचे पद पर है, उसकी ही सुनी जाएगी। इसे सच्चाई पता है। मैं ठग होती तो पहलवानी करती क्या। तिहाड़ जेल के जेलर हो तो कुछ भी बोलेंगे।
अंकित से हुई थी लव मैरिज
रौनक ने हिसार पुलिस को बयान दिया कि 2016 में अंकित गुलिया निवासी बादली झज्जर के साथ उसने लव मैरिज की थी। इस शादी से कोई बच्चा नहीं है। दो साल पहले इंडिया अल्टीमेट वारियर शो के दौरान उसकी जान पहचान दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के साथ हुई थी। मैं भी इंडिया अल्टीमेट वारियर शो में मुंबई गई थी। उस समय दीपक शर्मा जेलर भी वहां आया हुआ था। हम दोनों की आपस में जान पहचान हो गई।
दोनों सट्टे और शराब सप्लाई का काम करते थे
करीब डेढ़ साल बाद मेरे पति अंकित गुलिया व दीपक शर्मा की जान पहचान हो गई। गुरुग्राम में न्यूट्रिशन ब्रांड में दीपक शर्मा को जोड़ते हुए 25 हजार रुपए का कंपनी ने ऑफर दिया। लेकिन उसने यह बोलकर मना कर दिया कि उसका किसी ओर ब्रांड के साथ टाई अप है। उसके बाद मेरे पति व दीपक शर्मा की आपस में गहरी दोस्ती हो गई। इसी दौरान मेरा पति व दीपक शर्मा मिलकर सट्टेबाजी और शराब सप्लाई का काम करने लगे। जिसकी जानकारी उसे अप्रैल 2023 में मिली। उस दौरान वह बेलारुस में ट्रेनिंग कर रही थी।
करियर खत्म करने की धमकी दी
उसके बाद दीपक के मेरे को फोन आने लगे और मेरे पति अंकित के बारे में पूछने लगे। उसके बाद उसके पति ने उसके बारे बताया। इसके बाद से वह और उसका पति अलग अलग रहने लग गए। दीपक जेलर ने उसे फोन पर धमकी देनी शुरू कर दी कि तेरे पति अंकित के पैसे तुझे देने पड़ेंगे। जेलर दीपक शर्मा उसे पुलिस और गुंडों से धमकी दिलाने लगा कि तेरा करियर खत्म कर दूंगा।
मुझे ठग घोषित करवाया
मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि दीपक ने मेरे पर दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया है। दीपक शर्मा ने बिना जांच के मुझे ठग घोषित करवा दिया। एक खिलाड़ी अपने नाम के लिए जीता है। दीपक ने मेरा नाम बदनाम किया है। इसकी कारण मैने अपनी नस काटकर जिंदगी समाप्त करने की सोची।
51 लाख रुपए की ठगी का केस
दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने रौनक व उसके पति अंकित गुलिया पर 51 लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज करवाया। दोनों पर आरोप हैं कि हेल्थ सप्लीमेंट के कारोबार में निवेश पर मुनाफा होने व सप्लीमेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाने का झांसा देकर जेलर के साथ ठगी की।