Pal Pal India

अवैध सबंधों को छिपाने के लिए इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया था सास का कत्ल

 पुलिस को गुमराह करने केलिए रची थी लूट की कहानी
 
  अवैध सबंधों को छिपाने के लिए इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया था सास का कत्ल
यमुनानगर, 16 नवंबर  जगाधरी के सेक्टर 18 में रहने वाली महिला राजबाला की हत्या के मामले में अपराध शाखा-2 की टीम ने उनकी बहू शिल्पी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर सात दिन का रिमांड मांगा जाएगा।
हत्या के पीछे सास-बहू के आपसी घरेलू झगड़े और शिल्पी के अवैध संबंधों की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार दोपहर को पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पांच दिन पहले दिनदहाड़े जगाधरी के सेक्टर 18 में पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या और लूटपाट करने के मामले में पुलिस की कई टीमें लगातार जांच कर रही थी।
पुलिस की जांच में बहू शिल्पी पर शक होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर सात दिन का रिमांड मांगा जाएगा।
सास और बहू के बीच अक्सर आपसी घरेलू झगड़ा होता रहता था। हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा और हाथापाई हुई थी। जिसके चलते शिल्पी ने राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने बुटीक पर चली गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में शिल्पी के अवैध संबंधों की बात भी सामने आई है।
शिल्पी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर पर लूट होने की झूठी कहानी बनाई थी। रिमांड के बाद सभी बातों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को दिनदहाड़े जगाधरी के सेक्टर 18 में घर पर महिला राजबाला की हत्या और 75 लाख रूपये नगद और 23 तोला सोना और चांदी के गहनों के लूट का मामला सामने आया था।
मृतक महिला का बेटा पुलिस कर्मी इंस्पेक्टर निर्मल सिंह पंचकुला में अपराध शाखा में थाना प्रभारी के पद पर तैनात है।