Pal Pal India

नशा को इनोलो बनाएगी चुनावी मुद्दा: जसबीर सिंह जस्सा

 
भाजपा का किसान कर रहे है विरोध, कांगे्रस उम्मीदवारों के नाम अभी तक तय नहीं
 
 नशा को इनोलो बनाएगी चुनावी मुद्दा: जसबीर सिंह जस्सा
 सिरसा, 22 अप्रैल। इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं रानियां विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जसबीर सिंह जस्सा ने कहा कि इस बार के चुनाव में इनेलो बढ़ते नशे को भी मुद्दा बनाएगी क्योंकि सिरसा और अन्य जिलों में नशा युवाओं को लील रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पता होता है कौन नशा तस्करी कर रहा है ऐसो के खिलाफ भी ठीक उसी प्रकार से कार्रवाई होनी चाहिए जैसे एक नशा तस्कर के साथ होती है।

 वे सोमवार को पल पल के प्रधान संपादक सुरेंद्र भाटिया के साथ इनेलो का हरियाणा में भविष्य विषय पर चर्चा कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनेलो छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है और चार के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों के चयन को लेकर उन्होंने बताया कि इनेलो सुप्रीमो पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला का साफ कहना है कि टिकट उसी को देनी है  जो जमीन से जुड़ा है और जनता के बीच में रहकर जनता की आवाज उठाता है। उन्होंने कहा कि हिसार और कुरूक्षेत्र में इनेलो के मिल रहे जबरदस्त समर्थन से दूसरों की नींद उडी हुई है। एक ओर भाजपा को किसान विरोध का सामना करना पड रहा है तो दूसरी ओर कांगे्रस अपने उम्मीदवारों के नाम तक तय नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को  सिरसा में इनेलेा की प्रदेशस्तरीय बैठक होगी जिसमें प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला चुनाव को लेेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे और उन्हें उनकी डयूटी सौंपी जाएगी।
    उन्होंने कहा कि नशा बड़ा मुद्दा है और सिरसा व आसपास के जिलों में तो नशे का कहर जारी है। नशे को लेकर डबवाली अलग पुलिस जिला मुख्यालय बनाया गया, पर नशा तो नहीं रूका। उन्होंने कहा कि जहां पर पुलिसकर्मी नशा तस्करों के घर पर चाय पीने के जाते हो और नशा तस्करों को कुर्सी पर सम्मान के  साथ बैठाया जाता हो वहां कैसे नशा रूक सकता है। उन्होंने कहा कि सारे पुलिसवाले एक जैसे नहीं कुछ अधिकारी ,ईमानदारी से काम कर रहे है और जिला को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं। अगर पुलिस अधीक्षक पंाच मिनट का समय दे उन्हें पता चल जाएगा कि जिला में नशा क्यों नहीं रूक रहा। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी नशा तस्करों से मिले हुए है उनके खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई हो जैसी नशा तस्करों के साथ होती है उनकी भी संपत्ति जब्त की जाए।