Pal Pal India

इनेलो जिलाध्यक्ष ने घोषित की कालांवाली हलका की कानूनी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी

 
 इनेलो जिलाध्यक्ष ने घोषित की कालांवाली हलका की कानूनी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी
सिरसा 25 अक्टूबर इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा निरंतर अपने
जिले में पार्टी संगठन का विस्तार कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार  को
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष
रामपाल माजरा व कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जसवीर ढिल्लों से
विमर्श करके प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गंगाराम ढाका कालांवाली हलकाध्यक्ष
जसविंद्र बिंदु, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर गुरतेज सिंह की
उपस्थिति में कालांवाली हलके की कानूनी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित
की। कार्यकारिणी में रमन ढाका को हलका कानूनी प्रकोष्ठ का प्रधान बनाया
गया है जबकि राकेश बंसल को प्रधान महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार आशीष बंसल, गुरपाल सिंह को उपप्रधान, देवेंद्र सिंह व आकाशदीप
सिंह को महासचिव व रवि गोदारा को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी