Pal Pal India

पांच माह पहले हुए झगड़े में घायल ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा बवाल

 
  पांच माह पहले हुए झगड़े में घायल ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा बवाल
जींद 28 नवंबर  जींद में पांच माह पहले हुए झगड़े में घायल व्यक्ति ने गुरुवार काे नागरिक अस्पताल में दम ताेड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी, हत्या का मामला दर्ज, किए जाने की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया। गुरूवार देर रात तक परिजन धरना देकर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। नरवाना डीएसपी अमित भाटिया भी परिजनों से बातचीत करने के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन परिजनों ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को उठाया जाएगा। फिलहाल परिजनों ने नागरिक अस्पताल में धरना शुरू कर दिया है।
गांव धरौदी निवासी सुरेश तथा खजाना परिवार में रंजिश चली आ रही है। दस जुलाई को दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। जिसमें खजाना की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस दौरान सुरेश भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। जोकि उपचाराधीन था। गुरूवार को सुरेश की मौत हो गई। सुरेश की मौत का जैसे ही परिजनों को पता चला तो वो नागरिक अस्पताल में लामबंद हो गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मृतक परिजनों का कहना था कि खजाना परिवार द्वारा किए गए हमले में घायल सुरेश की मौत हुई है। परिजनों ने कुल 25 लोगों पर आरोप भी लगाए। परिजनों ने कहा कि पुलिस सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे। जब तक आरोपित गिरफ्तार नही होते वे शव का पोस्टमार्टम नही कराएंगे और न ही शव को नागरिक अस्पताल से उठाएंगें। परिजनों ने मांग को लेकर नागरिक अस्पताल मे अनिश्चित कालीन घरना शुरू कर दिया। हालांकि पूरा दिन पुलिस अधिकारी परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते रहे लेकिन परिजनों ने उनकी एक नही सुनी और अस्पताल परिसर में धरना शुरू कर दिया। डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि मामले की जांच किसी भी एजेंसी से करवाई जा सकती है। पोस्टमार्टम होने पर ही मौत के कारण की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजन पोस्टमार्टम कराए। मामले की जांच गहना से की जाएगी। परिजनों से बातचीत जारी है