Pal Pal India

इंडियन नेशनल लोकदल एमएलए फ्लैट-47, सेक्टर-4, चंडीगढ़ प्रैस विज्ञप्ति

 
 इंडियन नेशनल लोकदल एमएलए फ्लैट-47, सेक्टर-4, चंडीगढ़ प्रैस विज्ञप्ति
 सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट ने भाजपा गठबंधन सरकार की पोल खोल कर रख दी: अभय सिंह चौटाला

सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जारी की है

रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा गया है कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा प्रदेश की स्थिति पूरे देश में सबसे खराब है

रिपोर्ट में हत्या, जघन्य अपराध, महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध, साइबर अपराध जैसे मानक रखे गए हैं 

हरियाणा प्रदेश को 100 में से सबसे कम 33.04 प्रतिशत अंक मिले हैं

चंडीगढ़, 8 फरवरी: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट ने भाजपा गठबंधन सरकार की प्रदेश में नागरिक सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी है। सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जारी की है। उसमें साफ-साफ लिखा गया है कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा प्रदेश की स्थिति पूरे देश में सबसे खराब है। अब भाजपा गठबंधन सरकार यह बहाना भी नहीं बना सकती कि यह रिपोर्ट विपक्षी पार्टियों ने तैयार की है। 
पूरे देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अपराध की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट में हत्या, जघन्य अपराध, महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध, साइबर अपराध जैसे मानक रखे गए हैं जिसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। हरियाणा प्रदेश को 100 में से सबसे कम 33.04 प्रतिशत अंक मिले हैं। 
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जनता किसी भी पार्टी की सरकार इसलिए बनाती है कि सत्ता में आने के बाद वो प्रदेश के नगरिकों के लिए अच्छी शिक्षा, बेहतर अस्पताल, अच्छी सडक़ें, पानी, बिजली, युवाओं को रोजगार और नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा के लिए बेहतर कानून व्यवस्था लागू करेगी। लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भाजपा और जजपा ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा गठबंधन सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता से अनगिनत वायदे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद उन सभी वायदों को भूल गए। अब भाजपा गठबंधन सरकार का यह आलम है कि इन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। ये भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं।